scriptWho is Ankit Baiyanpuriya with whom PM Modi made video | कौन हैं अंकित बैयानपुरिया? जिनके साथ PM Modi ने बनाया वीडियो, लाखों में हैं फॉलोवर्स | Patrika News

कौन हैं अंकित बैयानपुरिया? जिनके साथ PM Modi ने बनाया वीडियो, लाखों में हैं फॉलोवर्स

Published: Oct 01, 2023 05:12:20 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Who is Ankit Baiyanpuriya: हरियाणा के सोनीपत में जन्मे फिटनेस के शौकीन अंकित बैयनपुरिया को अंकित सिंह के नाम भी जाना जाता है। वह लोगों के बीच अपने देसी वर्कआउट के लिए प्रसिद्ध हैं।

 Who is Ankit Baiyanpuriya with whom PM Modi made video


स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इसके लिए प्रधानमंत्री हरियाणा के सोनीपत पहुंचे थे। यहां उन्होंने फिटनेस इंफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ साफ-सफाई में हिस्सा लिया। इसका एक वीडियो प्रधानमंत्री ने खुद को साझा किया। उन्होंने लिखा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.