scriptwho is bahubali anand mohan who took issue with rjd and lalu yadav over thakur controversy | लालू यादव की पार्टी से बेटा विधायक, फिर भी RJD से पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते बाहुबली आनंद मोहन | Patrika News

लालू यादव की पार्टी से बेटा विधायक, फिर भी RJD से पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते बाहुबली आनंद मोहन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 04:17:17 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Who is Bahubali Anand Mohan: RJD सांसद मनोज झा पर तीखी प्रतिक्रिया देने के बाद बाहुबली आनंद मोहन एक बार फिर चर्चा में हैं। आनंद मोहन क्या इस विवाद के जरिए बिहार की राजनीति में कमबैक करने जा रहे हैं? उन्होंने ठाकुर विवाद पर ऐसा क्या कहा जिसके बाद...

am_2.jpg

Who is Bahubali Anand Mohan: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कई बार मंचो से अपनी पार्टी को ए टू जेड वाली पार्टी बता चुके हैं। इस टर्म की जरूरत उन्हें इसलिए पड़ी क्योंकि उनकी पार्टी पर MY (मुस्लिम-यादव) की राजनीति करने का आरोप लंबे समय से लग रहा था। अब बिहार की राजनीतिक गलियारे में ठाकुर बनाम ब्राह्मण का विवाद गरमाया हुआ है। विशेष सत्र के दौरान जब महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा हो रही थी तब आरजेडी एमपी मनोज झा ने 'ठाकुर का कुआं' कविता की पाठ की। इस कारण पूरा आनंद परिवार गुस्से में है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.