script'Will Amit Shah have to take passport to come to Bihar', Ravi Shankar Prasad's taunt on Home Minister's visit to Seemanchal | 'क्या अमित शाह को बिहार आने के लिए लेना पड़ेगा पासपोर्ट', गृहमंत्री के सीमांचल दौरे पर रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर तंज | Patrika News

'क्या अमित शाह को बिहार आने के लिए लेना पड़ेगा पासपोर्ट', गृहमंत्री के सीमांचल दौरे पर रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर तंज

Published: Sep 22, 2022 05:06:31 pm

गृहमंत्री अमित शाह कल सीमांचल दौरे पर जा रहे हैं, जिसको लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। इसे लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राजद व जदयू पर परेशान होने का जिक्र करते हुए तंज कसा है।

will-amit-shah-have-to-take-passport-to-come-to-bihar-ravi-shankar-prasad-s-taunt-on-home-minister-s-visit-to-seemanchal.jpg
'Will Amit Shah have to take passport to come to Bihar', Ravi Shankar Prasad's taunt on Home Minister's visit to Seemanchal
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी कल दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जहां वह शुक्रवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वह किशनगंज में रुकेंगे। वहीं फिर अगले दिन शनिवार को किशनगंज के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में पूजा करेंगे और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री अमित शाह के इस दौरे से राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और जदयू (जनता दलयूनाइटेड) पर परेशान होने का आरोप लगाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.