नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को 'नारी-शक्ति' का नजारा दरपेश आया। सम्भवतः यह पहला मौका था कि संसद के उच्चसदन में बहस के दौरान कुछ देर के लिए सभापति आसन, वक्ता और राज्यसभा सचिवालय की डेस्क पर सभी महिलाएं बैठी दिखी। सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों राज्यसभा के उपसभापति पैनल के आठ सदस्यों में आधा हिस्सा महिलाओं को देते हुए चार महिला सदस्यों को शामिल किया था। ये चारों महिला सदस्य पहली बार राज्यसभा के लिए चुनकर आई हैं। इनमें से एक फांगनोन कोन्याक मंगलवार दोपहर सदन के सभापति आसन पर बैठकर कार्यवाही का संचालन कर रही थी, उस वक्त सदस्य ममता मोहंता सदन में भाषण दे रही थी। संयोग से उसवक्त राज्यसभा की डेस्क पर भी सभी महिलाएं ही बैठी नजर आई।
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को 'नारी-शक्ति' का नजारा दरपेश आया। सम्भवतः यह पहला मौका था कि संसद के उच्चसदन में बहस के दौरान कुछ देर के लिए सभापति आसन, वक्ता और राज्यसभा सचिवालय की डेस्क पर सभी महिलाएं बैठी दिखी। सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों राज्यसभा के उपसभापति पैनल के आठ सदस्यों में आधा हिस्सा महिलाओं को देते हुए चार महिला सदस्यों को शामिल किया था। ये चारों महिला सदस्य पहली बार राज्यसभा के लिए चुनकर आई हैं। इनमें से एक फांगनोन कोन्याक मंगलवार दोपहर सदन के सभापति आसन पर बैठकर कार्यवाही का संचालन कर रही थी, उस वक्त सदस्य ममता मोहंता सदन में भाषण दे रही थी। संयोग से उसवक्त राज्यसभा की डेस्क पर भी सभी महिलाएं ही बैठी नजर आई।