scriptworld bank praises india progress and pm modi leadership for 6 years development | 50 साल का काम 6 साल में हुआ, वर्ल्ड बैंक ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ | Patrika News

50 साल का काम 6 साल में हुआ, वर्ल्ड बैंक ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 03:10:39 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

World Bank Praises Digital India: G20 समिट से पहले वर्ल्ड बैंक ने भारत की खूब प्रशंसा की है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने डॉक्यूमेंट में भारत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने छह साल में जो मुकाम हासिल किया है वो पिछले पांच दशक कोई नहीं कर सका था।

World Bank Praises Digital India
World Bank Praises Digital India

World Bank Praises Digital India: G20 समिट से पहले वर्ल्ड बैंक ने भारत की खूब प्रशंसा की है। देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने जा रहे जी20 सम्मेलन से पहले तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital public Infrastructure) DPI का असर फिनांशियल इन्क्लुशन से कहीं ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने डॉक्यूमेंट में भारत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने छह साल में जो मुकाम हासिल किया है वो पिछले पांच दशक कोई नहीं कर सका था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.