Anti-tobacco Warning : अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी दिखानी होगी तंबाकू विरोधी चेतावनी, नए एंटी टोबैको रूल्स जारी
नई दिल्लीPublished: May 31, 2023 01:22:41 pm
पूरे विश्व में आज 31 मई को World No Tobacco Day मनाया जाता है। आज के दिन सभी को जागरुक किया जाता है कि, तंबाकू का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। वर्ल्ड नो टोबैको डे पर केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए नए नियम जारी किए है। जिसके तहत अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर तंबाकू विरोधी चेतावनी दिखानी होगी। ऐसा न करने पर पब्लिशर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी दिखानी होगी तंबाकू विरोधी चेतावनी
World No Tobacco Day पर भारत सरकार ने कदम तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से एक बेहद प्रशंसनीय पहल की है। जिसके तहत अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर तंबाकू विरोधी चेतावनी दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी नए नियमों के तहत अगर कोई इस नए नियमों को नहीं मानता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी अधिसूचना में कहा गया है, अगर कोई पब्लिशर इन नियमों को नहीं मानता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक कमेटी स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई करेगी।