Wrestler Protest : साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया नौकरी पर लौटे, Sakshee का दावा - आंदोलन जारी रहेगा
नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 04:36:00 pm
Breaking News विरोध के बीच तीन पहलवानों ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में OSD (खेल) के पद पर कार्यरत हैं। अचानक यह अफवाह उड़ी की साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है। इस अफवाह को झूठा करारा देते हुए साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहाकि, ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है, न हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।


पहलवान साक्षी मलिक
भारतीय कुश्ती महासंघ सुप्रीम, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के बीच से एक चौंकाने वाली खबर आई है। विरोध के बीच तीन पहलवान ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे में अपनी नौकरी ज्वाइन कर ली है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में OSD (खेल) के पद पर कार्यरत हैं। अचानक यह अफवाह उड़ी की साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है। इस अफवाह को झूठा करारा देते हुए साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहाकि, ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है, न हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।