नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 12:19:23 pm
Prabhanshu Ranjan
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ में मचे दंगल का रुख क्या होगा यह आज का दिन तय कर सकता है। कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो रहा है। ऐसे में आगे की रणनीति तय करने के आज रोहतक में खाप महापंचायत हो रही है।
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। आज पहलवानों के धरने का एक महीना पूरा होना है। इस एक महीने का समय पूरा होने के साथ ही पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई को लेकर दिया गया अल्टीमेटम भी पूरा होने जा रहा है। पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा के रोहतक में महापंचायत हो रही है। रोहतक के महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वखाप महापंचायत शुरू हो गई है। जिसमें हरियाणा व उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। वहीं दिल्ली जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान भी महापंचायत में पहुंच गए हैं।