नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 10:40:38 am
Paritosh Shahi
Amit Shah meets Wrestlers: अगले कुछ दिनों के भीतर पहलवानों का प्रोटेस्ट थम सकता है। गृह मंत्री अमित शाह से धरने में शामिल कुछ पहलवानों में मुलाकात की। जिसमें पहलवानों ने जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने की मांग की है। शाह ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा।
Amit Shah meets Wrestlers: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए पहलवानों की एक टीम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि इस बैठक के दौरान क्या बात हुई है, इसकी पूरी जानकारी सार्वजानिक नहीं की गई है। पहलवानों और केंद्रीय गृहमंत्री की मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए 5 दिनों अल्टीमेटम दिया था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह और रेसलर्स की मुलाकात शनिवार की रात को दो घंटों से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान अमित शाह ने पहलवानों की हर बात सुनी। इसमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक,विनेश फोगट और कुछ कोच भी शामिल हुए थे।