नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 03:04:06 pm
Shaitan Prajapat
Wrestlers Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवान WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। इसी बीच नाबालिग महिला रेसलर ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है।
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कुछ महीनों से पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। इसी बीच एक नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है। उन्होंने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं। महिला ने 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है। नाबालिग के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, घटना 2022 की है, जब वह 16 साल की थी।