पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने यासीन मलिक के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि विश्व को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। फर्जी आतंकवाद के आरोपों में यासीन मलिक को दोषी ठहराना भारत में मानवाधिकार के हनन की आलोचना करने वाली आवाजों को चुप कराने का निरर्थक प्रयास है। इसके लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराया जाना चाहिए।
World should take note of Indian govt's mistreatment of political prisoners in IIOJK. Conviction of prominent Kashmiri leader Yasin Malik on fake terrorism charges is futile effort 2 silence voices critical of India's blatant human rights abuses. Modi regime must b held 2 account
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 23, 2022
वहीं पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने ट्वीट किया कि अपने मानवाधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भारत जिस तरह से चुप कराने की कोशिश कर रहा है, वह निरर्थक है। यासीन मलिक के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। कश्मीर के लीडर्स के खिलाफ इस तरह के अवैध ट्रेल्स को लेकर मैं यूएन से अपील करता हूं कि वह इस मामले का नोटिस ले। हालांकि अफरीदी के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट अमित मिश्रा ने उन्हें करारा जवाब दिया। अमित मिश्रा ने लिखा कि डियर शाहीद उसने खुद कोर्ट में अपना जुर्म कबूल किया है। तुम्हारे बर्थडे की तरह यहां कोई मिसलीडिंग नहीं है।
India's continued attempts to silence critical voices against its blatant human right abuses are futile. Fabricated charges against #YasinMalik will not put a hold to #Kashmir's struggle to freedom. Urging the #UN to take notice of unfair & illegal trails against Kashmir leaders. pic.twitter.com/EEJV5jyzmN
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) May 25, 2022
वहीं दूसरी ओर यासीन मलिक को लेकर पाक के पूर्व पीएम इमरान खान ने भी ट्वीट किया। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कश्मीरी नेता यासीन मलिक के खिलाफ मोदी सरकार की फासीवादी नीति की निंदा करता हूं। इसमें यासीन को अवैध रूप से जेल में डालने से लेकर फर्जी आरोपों में उन्हें सजा देना शामिल है। भारत अधिकृत कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हिंदुत्व फासीवादी मोदी सरकार के राज्य पोषित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा पाकिस्तान के अन्य लोगों ने भी यासीन मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।