'जिंदगी के साथ थी अब अदाणी के साथ है', कांग्रेस बोली- LIC के पॉलिसी होल्डर्स व SBI के खाताधारकों को धोखा न दे सरकार
नई दिल्लीPublished: Feb 02, 2023 06:04:50 pm
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रही है। आज कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही LIC के गिरते शेयर प्राइज को लेकर भी निशाना साधा है।


'Zindagi ke saath thi now with adani': Congress bid- Government should not cheat policy holders of LIC and account holders of SBI
अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक तरफ लगातार आदानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिर रहे हैं दूसरी ओर लगभग पूरे विपक्षी नेता इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तो गौतम अदाणी के पासपोर्ट तक को जब्त करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "बचपन में एक गाना सुनते थे : भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया हिंडनबर्ग…. मोदी जी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बात सिर्फ़ मोदी जी की व उनके दोस्त की होती तो हम चुप रहते। बात देश के करोड़ों निवेशकों के पसीने की कमाई की है।" इसके बाद प्रेस कांफ्रेस करते हुए पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है।