scriptलोक डाउन के दौरान 1.26 लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ | 1.26 lakh consumers benefited during Lok Down | Patrika News

लोक डाउन के दौरान 1.26 लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ

locationनीमचPublished: Jun 28, 2020 07:13:43 am

Submitted by:

Virendra Rathod

लोक डाउन के दौरान 1.26 लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ

नीमच।प्रदेश में कां”्रेस सरकार द्वारा चलाई इंदिरा गृह ज्योयोति योजना में मौजूदा भाजपा सरकार ने थोड़ी तब्दीली कर लो”ों को बिजली की सब्सिडी का लाभ दिया है। लेकिन यह लाभ उन्हीं को प्राप्त हुआ है, जिनका मार्च माह में 100 रुपए बिल आया था अर्थात जिन्होंने 100 यूनिट माह में खपत की थी।इस प्रकार जिले के घरेलू उपभोक्ताओं को करीब 60.32 लाख की सब्सिडी सरकार द्वारा मिली है।

पत्रिका का प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा सरकार की नई राहत नीति के तहत इंदिरा गृह ज्योयोति योजना के तहत संबल में पंजीकृत उपभोक्ता, जिनका घरेलू बिजली बिल 100 रुपए तक आया हैै। उन्हें 50 रूपए ही बिल देना हो”ा। वहीं जो संबल योजना में पंजीकृत नहीं है। उन्हें 100 यूनिट का 100 रुपए ही बिल देना होग। वहीं जिनका 100 रुपए से अधिक बिल आया है और 400 रुपए से कम है। उन्हें 100 रुपए ही भु”तान करने हों”े। वहीं जिन उपभोक्ताओं का बिल 400 से अधिक आया है। उनको छूट नहीं दी “गई है। जिले में मई माह में 50 रुपए बिल देने वाले 37 हजार 338 उपभोक्ता है, जिन्हें सरकार ने 1 करोड 94 लाख की सब्सिडी दी है। वहीं 100 रुपए बिल जमा कराने वाले 53 हजार 308 उपभोक्ता है, जिन्हें सरकार ने 2.47 करोड़ की सब्सिडी दी है। वहीं 100 से 400 तक का बिल आने वाले 32 जार 369 उपभोक्ता है। जिन्हें सरकार ने 1.59 करोड़ की सब्सिडी दी है। इस प्रकार कुल घरेलू उपभोक्ता 1 लाख 26 हजार 15 उपभोक्ताओं को करीब 6.03 करोड़ की सरकार ने जिले में सब्सिडी दी है।

जिले में बिजली उपभोक्ता
– कुल घरेलू उपभोक्ता 1 लाख 47 हजार
– व्यावसायिक उपभोक्ता 17 हजार 566
– औद्यो”िक उपभोक्ता 1341

संबल योजना के तहत ही दिया जा रहा हैै लाभ
प्रदेश सरकार ने संबल योजना की तहत ही बिजली उपभोक्ताओं को लाभ दिया है। पहले 100 यूनिट पर 100 रुपए बिल देना होता था, अब 50 रुपए देना है। लेकिन सभी के बिल की रीडिंग मार्च माह के बिल के अनुसार ली गई है। जिनका मार्च माह में 100 यूनिट रीडिंग आई है। उन्हें ही लाभ दिया गया है। इस प्रकार 100 यूनिट से अधिक होने पर 50 प्रतिशत माफ है। लेकिन 400 से अधिक बिल होने पर उन्हें लाभ नहीं मिलेग। जिले में इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता 1 लाख 26 हजार १५ उपभोक्ताओं को करीब 6.03 करोड़ की सरकार ने जिले में सब्सिडी प्रदान की “ई है।
– आरके नायर, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी नीमच।

 

रीडिंग इंदिरा गृह ज्योयोति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो