scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 12 ने नाम लिए वापस, नीमच जनपद में अब 61 लोग चुनावी मैदान में | 12 returned in the three-tier panchayat elections, now 61 people are i | Patrika News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 12 ने नाम लिए वापस, नीमच जनपद में अब 61 लोग चुनावी मैदान में

locationनीमचPublished: Dec 24, 2021 08:11:12 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

– कांग्रेस ने नीमच-जावद जनपद पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची की जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 12 ने नाम लिए वापस, नीमच जनपद में अब 61 लोग चुनावी मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 12 ने नाम लिए वापस, नीमच जनपद में अब 61 लोग चुनावी मैदान में

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने गुरुवार दोपहर 3 बजे तक नीमच जनपद पंचायत के वार्ड के लिए दिए नामों को वापस लिया है। इसी तरह अब चुनावी मैदान में 69 लोग रह गए हैं।

नीमच एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन 12 लोगों ने नाम वापस लिए हैं, वहीं अब चुनाव चिन्ह सभी प्रत्याशियों को आवंटित कर दिए जा रहे हैं आने वाले दिनों में उन्हें शेष चुनावी प्रक्रिया को निपटाना है और किस तरह से शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो इसके लिए अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करना है। नाम वापसी के अंतिम दिन नीमच जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष में काफी भीड़ देखी गई । जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्रमांक 3 से मनमोहन सिंह पिता प्रहलाद सिंह शक्तावत को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है

काँग्रेस ने नीमच व जावद जनपद पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की
मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किये गये जिला काँग्रेस नीमच के प्रभारी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू द्वारा समन्वय समिति की बैठक में तय किये निर्णय के बाद प्रदेश काँग्रेस ने पंचायत चुनाव के अंतर्गत नीमच व जावद के जनपद के कॉंग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 2 सुरेन्द्र गणेशराम पाटीदार, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 3 कांताबाई हरीश अहीर, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 4 रामकन्या भूपेन्द्र पाटीदार,, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 7 रेणुका अनिल जाटव, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 10 हाबुड़ीबाई तुलसीराम भील, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 16 रोहित कुमार हीरालाल मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 17 प्रहलादसिंह कंवरलाल, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 19 कुलदीप कुमार रामप्रताप जाट, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 20 पर्वतसिंह डाडमचंद, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 21 से लियाकत कादर मोहम्मद मंसूरी, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 22 मांगीलाल छगनलाल भील, जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 25 प्रेरणा भानुप्रतापसिंह को नीमच जनपद हेतु कॉंग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह जावद जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक.1 में कृष्णाबाई पति बालकिशन धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 2 अशोक पिता चुन्नीलाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 3 भगवतीबाई पति मनोज धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 4 पप्पू पिता प्रभुलाल राठौर,, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 5 कमलाबाई भीमराज धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 6 में शम्भू पिता नारू भील, जनपद पंचायत वार्ड क्र.7 गोपाल पिता हीरालाल भाट, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 11 रामकन्या पति जगदीश, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 12 हीरीबाई पति गोपीलाल भील, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 15 नागुराम पिता मांगीलाल भील,जनपद पंचायत वार्ड क्र. 17 हरीश तंवर पिता भेरूलाल तंवर, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 18 चेतनसिंह पिता हरिसिंह राठौर, जनपद पंचायत वार्ड क्र.20 कल्लीबाई पति परसराम मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 21 शांतिबाई पति श्यामलाल मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 22 जनकबाला पति सत्यनारायण धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र.23 पारस पिता शांतिलाल धाकड, जनपद पंचायत वार्ड क्र.24 से प्रकाशचंद पिता जानकीलाल मेघवाल, जनपद पंचायत वार्ड क्र. 25 से रीना कुंवर पति राजेन्द्रसिंह आदि को जावद जनपद में कॉंग्रेस अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। उपरोक्त में जो भी वार्ड खाली है वे ओबीसी वर्ग के होने के चलते खाली है। जिला काँग्रेस अध्यक्ष अजीत कॉठेड़ ने उक्त निर्वाचन क्षेत्र में अन्य काँग्रेस समर्थित उम्मीदवारों जिन्होने चुनाव हेतु फार्म भरे है, वे सभी आज 23 दिसंबर को निर्धारित समय पूर्व अपने अपने फार्म अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में वापस ले लेवे व काँग्रेस प्रत्याशियों को जिताने हेतु अपने अपने वार्डो में प्रचार प्रसार में जुट जाए।

कांग्रेस की नीमच जनपद पंचायत वार्ड के लिए अधिकृत सूची में भाजपा कार्यकर्ताओं के आए नाम
आगामी माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें सभी राजनीतिक दल अपने समर्थकों को जिताने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में नीमच में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहा बुधवार को नीमच जिला कांग्रेस ने नीमच जनपद पंचायत के वार्डो के लिए कॉंग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें तीन वार्डो के नाम हैरान करने वाले सामने आए हैं। जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 10 से हाबुड़ीबाई पति तुलसीराम भील को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बताया है। इसी तरह वार्ड नंबर 16 से रोहित हीरालाल मेघवाल को ओर वार्ड नंबर 22 में भी मांगीलाल पिता छगन लाल भील को कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बताया। मगर चौंकाने वाली बात यह है कि तीनो उम्मीदवार बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। जैसे ही कांग्रेस की अधिकृत सूची में उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित हुए उसके बाद वार्ड नंबर 10 की उम्मीदवार हाबुड़ीबाई के पति तुलसीराम नीमच बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे ओर भाजपा जिला अध्यक्ष को इस बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत प्रत्याशी की सूची में अपनी पत्नी का नाम आने पर हैरानी जताई और कांग्रेस जबरन उनका नाम अधिकृत कर रही हैं जबकि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं। वही इस मामले पर बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि कांग्रेसियों के पास अब प्रत्याशियों की कमी हो गई है ऐसे में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को और जिताऊ उम्मीदवारों को कांग्रेस बिना उनकी मर्जी जाने अपने अधिकृत लिस्ट में शामिल कर रही हैं। ताकि अपने वरिष्ठ नेताओं को यह बता सके कि इस वार्ड से कांग्रेस के यह प्रत्याशी हैं। उक्त मामले पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने दूरभाष पर चर्चा मे बताया कि हाबुड़ीबाई का परिवार कांग्रेसी है और लंबे समय से वे कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। भाजपा द्वारा प्रलोभन दिए जाने से वह इस तरह की बात कर रहे हैं। वही जीरन क्षेत्र के उम्मीदवारों के मामले पर उनका कहना था कि भूल वश नाम टाइप हो गए हैं। और उसे सुधार लिया गया है। इसी मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ का कहना है कि हाबुड़ीबाई के जो प्रस्तावक थे वह कांग्रेसी थे। और उनका कहना है कि यह परिवार कांग्रेसी हैं। मगर जानबूझकर भाजपा उन्हें प्रलोभन देकर अपनी और कर रही हैं। बहरहाल जो भी हो इस पूरे मामले से कांग्रेश की काफी किरकिरी हो रही हैं। और जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।

कांग्रेस को नही मिला उम्मीदवार तो भाजपा कार्यकर्ता को ही कर दिया कांग्रेस से अधिकृत
जीरन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आपाधापी में सबसे पहले जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की ओर फिर देर रात नीमच और जावद के जनपद सदस्य हेतु अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की। जनपद पंचायत नीमच के वार्ड नं 16 में कांग्रेस ने रोहित कुमार हीरालाल मेघवाल को कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। नीमच जनपद के वार्ड नं 16 से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी रोहित कुमार मेघवाल ने कांग्रेस की अधिकृत सूची में अपना नाम होने पर आपत्ति ली है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे भाजपा की रीति नीति से जुड़े हुए है। कांग्रेस से उनका कोई लेना देना नही है। वर्तमान जनपद पंचायत के चुनाव में रोहित मेघवाल स्वतंत्र रुप से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩा चाहते है। रोहित मेघवाल ने कांग्रेस द्वारा जारी की गई अधिकृत सूची में नाम शामिल किए जाने को लेकर खंडन जारी किया है। साथ ही कांग्रेस द्वारा जबर्दस्ती अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने पर आपत्ति ली है। वहीं नीमच जनपद के वार्ड 22 से कांग्रेस ने मांगीलाल भील को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि खुद मांगीलाल भील कह रहे है कि मैंने तो कांग्रेस से बात ही नही की है वो कह रहे है कि मैं तो भाजपा से जुड़ा हुआ हूं कांग्रेस से मेरा कोई लेना देना नही है। इधर भाजपा के दक्षिण मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने भाजपा के लोगों को कांग्रेस से टिकट दिए जाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास न रीति है, न नीति है और न ही नेता है। कांग्रेस के पास नेताओं का टोटा है इसलिए कांग्रेस भाजपा के लोगों को जबर्दस्ती टिकट दे रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो