नीमच

‘सुरश्री’ प्रतियोगिता में 5 गायक क्वाटर फाइनल में पहुंचे

रोटरी के मंच पर 26 प्रतियोगियों ने अपने सुरों का समा बांधा

नीमचOct 20, 2019 / 05:24 pm

Mukesh Sharaiya

नीमच.

मंदसौर. रोटरी क्लब मंदसौर के तत्वावधान में ‘सुरश्री’ सीजन-5 एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी सेवा सदन मंदसौर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 26 प्रतियोगियों ने अपने सुरों का समा बांधा। निर्णायक के रूप में डा. अल्पना गांधी एवं आशीष उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रवीण उकावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं की गायन प्रतिभा विकसित एवं उचित मंच प्रदान करने हेतु रोटरी क्लब पिछले 4 वर्षों से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास कर रहा है। इस प्रतियोगिता में 5 छात्र-छात्राओं का क्वाटर फाइनल हेतु चयन किया गया है। चयनित प्रतियोगियों के नाम शकीना अशफाक, शिवम् शर्मा, गौरव पांडे, पायल दमामी, नाजिया मीर है। क्वाटर फाइनल 10 नवंबर को नीमच में आयोजित होगा। कार्यक्रम को एजी पंचोली ने भी संबोधित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश जैन ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिभाएं निकलकर सामने आए और मंदसौर का नाम रोशन करें और अपने भविष्य को संवारें। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रवीण उकावत, सचिव पवन पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष रितेश पोरवाल, राकेश दोशी, संजय गोटी, प्रीति जैन, ज्योति उकावत, जया ओस्तवाल, सरोज पोरवाल, ज्योति दोशी ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य राधेश्याम झंवर, प्रमोद कीमती, राजेश सिंघवी, शशि मारू, नरेन्द्र मारू, अमीत छाबड़ा, दीपा रांका, निधि संघवी, विवेक जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश दोशी ने किया। रोटरी प्रार्थना का वाचन संजय गोठी ने किया। आभार सचिव पवन पोरवाल ने माना।

Home / Neemuch / ‘सुरश्री’ प्रतियोगिता में 5 गायक क्वाटर फाइनल में पहुंचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.