जब रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, सामने से आ रही थी ट्रेन

Manish Gite | Publish: Jul, 21 2015 02:20:00 PM (IST) Neemuch, Madhya Pradesh, India
मंगलवार को सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब रेलवे पटरी पार करते हुए एक ट्रेक्टर का पहिया रेलवे ट्रेक पर ही फंस गया और सामने से एक ट्रेन आ रही थी।
दरअसल मामला मंगलवार सुबह डेमू ट्रेन के आने का समय हो गया था। दारु के समीप बिसलवास रेलवे गेट पर डेमू ट्रेन का सिग्नल भी दे दिया गया था, रेलवे के गेट मैन ने फाटक बंद कर दिया, लेकिन एक ट्रेक्टर चालक गेट के समीप रास्ता बनाते हुए सीधे रेलवे पटरी पार करने के लिए निकल पड़ा, फिर क्या था रेलवे पटरी पर पहुँचते ही ट्रैक्टर दो पटरियों के बीच फंस गया और बंद हो गया।
इस घटना को देख आसपास रेलवे कर्मियो में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत नीमच रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी गई, इसके बाद डेमू ट्रेन को स्टेशन पर ही रोका लिया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेक्टर को निकाला गया। करीब एक घंटे तक हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान होते रहे। इस मामले मे रेलवे पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज