scriptसिर पर जलती हुई गगरी रख यह क्या किया महिलाओं ने मच गई धूम | aarkesta news neemuch javad | Patrika News

सिर पर जलती हुई गगरी रख यह क्या किया महिलाओं ने मच गई धूम

locationनीमचPublished: Oct 14, 2019 01:16:18 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

सिर पर जलती हुई गगरी रख यह क्या किया महिलाओं ने मच गई धूम

सिर पर जलती हुई गगरी रख यह क्या किया महिलाओं ने मच गई धूम

सिर पर जलती हुई गगरी रख यह क्या किया महिलाओं ने मच गई धूम

नीमच/जावद. श्रीगणेश वंदना और माता के भजनों के साथ शुरू हुई भव्य आर्केस्ट्रा में जयपुर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया, राजस्थानी लोक गीत पर चरी नृत्य, ढ़ाई फीट के छोटे सलमान के साथ नृत्य करती नृत्यांगना, कभी सिर पर चक्र रखकर प्रस्तुति देते कलाकार, तो कभी आग जलती चरी सिर पर रखकर नृत्य करते कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों को अपनी प्रस्तुतियों से बांधे रखा।

नगर परिषद जावद द्वारा आयोजित दशहरा मेला एवं शरद पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर बॉलीवुड स्टार नाईट का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में एनआर इवेन्ट्स जयपुर के कलाकारों ने देशभक्ति राजस्थानी एवं धार्मिक संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम के साथ हास्य एवं गीत, संगीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इन कलाकारों ने देर रात तक मौजूद हजारों दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।

कलाकारों ने गणेश वंदना एवं चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गीत की प्रस्तुति के साथ आर्केस्टा प्रारंभ की। सिंगर महेंद्र अलबेला ने विभिन्न नगमों की प्रस्तुति दी। नृत्यांगना साक्षी ने भी विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। ढाई फिट के सलीम उर्फ छोटा सलमान ने फिल्मी गीतों पर नृत्य किया। सिंगर तारा व ममता ने राजस्थानी लोकगीत पर चरु नृत्य कर दिल जीता। इंडिया गोट टेलेंट के कलाकारों ने मलखम्ब पर योग क्रियाओ की प्रस्तुति दी जिससे दर्शक दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हुए। कायक्रम में चरी नृत्य, घूमर नृत्य, कांच के टुकड़ों पर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे।
इस आयोजन में अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ प्रदीप गील, राजेंद्र ऐरन, प्रदीप चोपड़ा, मधुसूदन मुछाल, अनिल अग्रवाल, राघवेंद्र तिवारी, दिलीप तिवारी, कैलाशचंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे। वहीं नगर परिषद की ओर से अध्यक्ष सारिका बाबा बोहरा, उपाध्यक्ष पुष्पा रमेश ग्वाला एवं पार्षदगण इंदिरा लाभचंद सांवलिया, पवन संघवी, कंकूदेवी कमलेश पंचोली, सुभाष पेंटर, गायत्री भीमराज राठौर, अरविंद बग्गड़, महेश ईनाणी, मीनाक्षी शिवकुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो