नीमच में लम्बे अर्से बाद खेल स्पर्धा में जुटे हजारों दर्शक
नीमचPublished: Jan 10, 2023 01:34:03 pm
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर एमपी बने अरबाज खान


बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी।
नीमच. जिले में मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 48वीं सीनियर, 35वीं मास्टर्स, 23वीं दिव्यांग मेंस तसरी वूमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार देर शाम राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर मध्य प्रदेश अरबाज खान नीमच रहे। बेस्ट पोजर का खिताब रवि पुष्पेंद्र सांखला नीमच के नाम रहा।