script

नीमच में दो साल बाद खेल मैदान में दिख रहे रौचक नजारे

locationनीमचPublished: May 26, 2022 02:04:02 am

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

बड़ी संख्या में बच्चे ले रहे हैं शिविर में भाग

नीमच में दो साल बाद खेल मैदान में दिख रहे रौचक नजारे

खेल प्रशिक्षण शिविर शामिल बच्चे।

नीमच. जिला मुख्यालय पर 23 मई से 19 जून तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ नीमच खेल परिसर में जूडो एवं फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा है।

विद्यालय प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि मास्टर टै्रनर भरतसिंह कुमावत (ब्लैक बैल्ट फस्ट डिग्री) द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर के अंर्तगत जूडो खेल के प्रशिक्षण के साथ साथ मार्शलआर्ट, फिजिकल फिटनेस टैनिंग एंव अपनी आत्मरक्षा स्वयं करने की कलाओ का भी प्रािक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। फुटबॉल का प्रशिक्षण भीमसिंह विषैला द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रात: 7 से 9 बजे तथा शाम को 5 से 7 बजे तक दिया जा रहा है। जिला क्रीडा अधिकारी सावित्री मालवीय ने बताया कि जिला मुख्यालय में प्रचलित खेल जूडो एवं फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर के अतिरिक्त मनासा विकासखंड में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा खेल परिसर में शतरंज एवं टेबल टेनिस खेल का प्रशिक्षण व्यायाम शिक्षक दिनेश धाकड़ एवं रूपेश मांदले द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जावद विकासखण्ड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद खेल परिसर में थ्रौ बाल एवं टेनिस बॉलीवॉल खेल का प्रशिक्षण व्यायाम शिक्षक परवेज मंसूरी एवं कन्हैयालाल राठौर द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का लाभ सभी विद्यालयों के बालक बालिका ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर मे सम्मिलित होने के लिए बालक बालिकाएं प्रशिक्षण समय में प्रशिक्षण स्थल पर सुबह 7 से 9 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक के बीच पहुंचकर अपना नाम पंजीकृत करवाकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो