संकल्प शक्ति और योग के प्रयोग से कृषि को बनाना है जनहितकारी
नीमचPublished: Sep 10, 2023 12:47:58 pm
‘शाश्वत यौगिक खेती’ पर ब्रह्माकुमारी संस्थान पर हुए आयोजन


ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
नीमच. कृषक दिनों दिन तनाव और अभाव में जिन्दगी बिता रहा है। खेती दिनोंदिन घाटे का सौदा सिद्ध हो रही हैं। प्रकृति का भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ब्रह्माकुमारी संस्थान ने ‘शाश्वत यौगिक खेती’ का प्रोजेक्ट पिछले कुछ वर्षों से अनवरत चला रखा है।