scriptकाला चश्मा, सिर पर साफा बांधकर जोर से बोली जय अजमीढ़ महाराजा | ajmid jaynti news neemuch | Patrika News

काला चश्मा, सिर पर साफा बांधकर जोर से बोली जय अजमीढ़ महाराजा

locationनीमचPublished: Oct 14, 2019 12:44:30 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

काला चश्मा, सिर पर साफा बांधकर जोर से बोली जय अजमीढ़ महाराजा

काला चश्मा, सिर पर साफा बांधकर जोर से बोली जय अजमीढ़ महाराजा

काला चश्मा, सिर पर साफा बांधकर जोर से बोली जय अजमीढ़ महाराजा

नीमच. महाराजा अजमीढ़ की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य वाहन रैली में स्वर्णकार समाज का जन सैलाब उमड़ गया। सफेद पोशाखों में समाजजन हाथों में ध्वज लिए महाराजा अजमीढ़ के जयकारे लगाते हुए दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर चल रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों से जब भव्य वाहन रैली निकली, तो जगह जगह विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही, जिन्होंने आंखों पर काला चश्मा, सिर पर साफा बांधकर वाहन रैली में अजमीढ़ महाराजा के जयकारे लगाए।

श्रीमेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज समिति के तत्वावधान में आरध्य देव महाराजा अजमीढ़ की जयंती मनाई जा रही है। चार दिवसीय जयंती महोत्सव कार्यक्रम में रविवार को नवयुवक मंडल के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली गई। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता जागरूकता आदि का संदेश दिया गया। इस रैली में खास बात यह थी कि इस बार पहली बार महिलाओं ने भी वाहन रैली में भाग लिया, साफा बांधकर महिलाएं रैली में महाराजा अजमीढ़ के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। वाहन रैली का मुस्लिम समाजजनों, माहेश्वरी समाज, विश्व हिंदू परिषद, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रैली स्वर्णकार मांगलिक भवन से प्रारंभ होकर इंदिरा नगर, पिपली चौक, नीमच सिटी, बारादरी चौराहे, नया बाजार, घंटा घर, जाजू बिल्डिंग होते हुए विजय टॉकिज चौराहे से अजमीढ़ महाराजा चौराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां पर महाराजा अजमीढ़ की 101 दीपक से महाआरती की गई।
जयंती महोत्सव की श्रंखला में रविवार को स्वर्णकार मांगलिक भवन में तीन टांग की रेस, बलून फोड़, चेयर रेस, टेटू बनाओ, सात फेरे, गिफ्ट बेग मेकिंग, फैंसी डे्रस, सोनारो गरबा खेले आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी के तहत सोमवार को शाम ४ बजे स्वर्णकार मांगलिक भवन से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो