scriptArtist from small village Tarapur showed his talent in G-20 conference | छोटे से गांव तारापुर के कलाकार ने दिखाई जी-20 सम्मेलन में अपनी प्रतिभा | Patrika News

छोटे से गांव तारापुर के कलाकार ने दिखाई जी-20 सम्मेलन में अपनी प्रतिभा

locationनीमचPublished: Sep 13, 2023 12:31:52 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेशी मेहमानों ने भी कला की खूब तारीफ की

छोटे से गांव तारापुर के कलाकार ने दिखाई जी-20 सम्मेलन में अपनी प्रतिभा
प्रदर्शनी में आने वाले प्रबुद्धजनों को अपनी कला के बारे में जानकारी देते हुए।
नीमच. कहते हैं कि कला किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। यह बात सच होती दिखाई भी दी। मध्यप्रदेश से एकमात्र कलाकार रहे तारापुर के पवन झरिया जिन्होंने जी-20 सम्मेलन में अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन किया। नांदना प्रिंट, दाबू प्रिंट, इंडिगो प्रिंट आदि को आज इस गांव के एक परिवार ने जीवित रख रखा है। जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों ने इस कला की खूब तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पवन को उनकी कला के लिए बधाई दी। यह नीमच जिले ही नहीं प्रदेश के लिए भी बड़े गर्व की बात है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.