मांग में नहीं आई कमी, वजन भले हुआ कम
आखातीज पर वैवाहिक आयोजनों की धूम है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर आयोजन हो रहे हैं। इसका असर सीधे सीधे सोने-चांदी की खरीदी पर भी पड़ रहा है। सराफा बाजार में वैवाहिक आयोजन की जोरदार खरीदी हो रही है। दुकानदारों के पास खरीदार पहुंच रहे हैं। महंगाई का कुछ असर अवश्य पड़ा है, लेकिन मांग पर अधिक प्रभाव नहीं है। वैवाहिक आयोजन में सोने का हार, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंदोरा से लेकर चांदी की बिछिया, पायजब आदि की मांग पूर्ववत ही है। वैवाहिक आयोजन में यह ज्वेलरी अनिवार्य भी है, इसलिए लोग इसे खरीदने में ना-नुकुर भी नहीं कर रहे हैं। इतना जरूर है कि वजह एक-डेढ़ तौला कम हो गया है, लेकिन खरीदी काफी अच्छी हो रही है। शादी में उपयोग आने वाली सभी ज्वेलरी की भरपूर मांग बनी हुई है। औसत ४ से ७ लाख रुपए की दुल्हा-दुल्हन की खरीदी हो रही है।
आखातीज पर वैवाहिक आयोजनों की धूम है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर आयोजन हो रहे हैं। इसका असर सीधे सीधे सोने-चांदी की खरीदी पर भी पड़ रहा है। सराफा बाजार में वैवाहिक आयोजन की जोरदार खरीदी हो रही है। दुकानदारों के पास खरीदार पहुंच रहे हैं। महंगाई का कुछ असर अवश्य पड़ा है, लेकिन मांग पर अधिक प्रभाव नहीं है। वैवाहिक आयोजन में सोने का हार, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंदोरा से लेकर चांदी की बिछिया, पायजब आदि की मांग पूर्ववत ही है। वैवाहिक आयोजन में यह ज्वेलरी अनिवार्य भी है, इसलिए लोग इसे खरीदने में ना-नुकुर भी नहीं कर रहे हैं। इतना जरूर है कि वजह एक-डेढ़ तौला कम हो गया है, लेकिन खरीदी काफी अच्छी हो रही है। शादी में उपयोग आने वाली सभी ज्वेलरी की भरपूर मांग बनी हुई है। औसत ४ से ७ लाख रुपए की दुल्हा-दुल्हन की खरीदी हो रही है।
अच्छी हो रही खरीदी
वैवाहिक आयोजनों के बीच दुल्हा-दुल्हन की ज्वेलरी की अच्छी खरीदी हो रही है। शादी में ज्वेलरी की जितनी आवश्यकता होती उसकी मांग में किसी प्रकार की कमी नहीं है।
- रितेश गर्ग पारसमणी ज्वेलर्स
ग्रामीण खरीदी भी अच्छी
दो साल संकट के गुजरने के बाद इस साल सर्राफा में शदियों की रौनक है। ग्रामीण ग्राहकी भी काफी अच्छी है। दुल्हा-दुल्हन के लिए ज्वेलरी की बराबर की डिमांड है।
- अभिषेक सोनी, डायमंड ज्वेलर्स
शादी की खरीदी अच्छी
दीपावली के बाद आखातीज पर वैवाहिक आयोजनों में उपयोग होने वाले सोने-चांदी के आभूषणों की अच्छी खरीदी हो रही है। कोरोना संकट के बाद इस साल बाजार में रौनक है।
- नंदकुमार सराफ, नंदू सर्राफ
२ से ७ लाख तक की खरीदी
दुल्हा-दुल्हन की खरीदी जोरों पर है। डायमंड की ज्वेलरी की मांग भी अच्छी है। २ से ७ लाख रुपए तक औसत खरीदी हो रही है। रूबी, पन्ना, बे्रसलेट आदि की मांग बनी रहती है।
- अंतिमा भाटिया, जेम्स स्क्वायर
वैवाहिक आयोजनों के बीच दुल्हा-दुल्हन की ज्वेलरी की अच्छी खरीदी हो रही है। शादी में ज्वेलरी की जितनी आवश्यकता होती उसकी मांग में किसी प्रकार की कमी नहीं है।
- रितेश गर्ग पारसमणी ज्वेलर्स
ग्रामीण खरीदी भी अच्छी
दो साल संकट के गुजरने के बाद इस साल सर्राफा में शदियों की रौनक है। ग्रामीण ग्राहकी भी काफी अच्छी है। दुल्हा-दुल्हन के लिए ज्वेलरी की बराबर की डिमांड है।
- अभिषेक सोनी, डायमंड ज्वेलर्स
शादी की खरीदी अच्छी
दीपावली के बाद आखातीज पर वैवाहिक आयोजनों में उपयोग होने वाले सोने-चांदी के आभूषणों की अच्छी खरीदी हो रही है। कोरोना संकट के बाद इस साल बाजार में रौनक है।
- नंदकुमार सराफ, नंदू सर्राफ
२ से ७ लाख तक की खरीदी
दुल्हा-दुल्हन की खरीदी जोरों पर है। डायमंड की ज्वेलरी की मांग भी अच्छी है। २ से ७ लाख रुपए तक औसत खरीदी हो रही है। रूबी, पन्ना, बे्रसलेट आदि की मांग बनी रहती है।
- अंतिमा भाटिया, जेम्स स्क्वायर