पार्टी की छवि से होगी भाजपा की जीत, कांग्रेस में 'नए' चेहरे पर खेलना होगा दांव
नीमचPublished: Dec 25, 2022 08:00:21 pm
सर्वे के आधार पर नीमच और मनासा विधायक की दावेदारी कमजोर
मुकेश सहारिया, नीमच. भाजपा की छवि और प्रदेश सरकार की कार्यशैली विधानसभा चुनाव में फिर से जीत में महत्वपूर्ण किरदार निभाएगी, लेकिन नीमच जिले में मनासा और नीमच सीट पर प्रत्याशियों की धूमिल होती छवि जीत में रोड़ा बन सकती है। इन दोनों सीटों पर भाजपा को नए चेहरे उतारना होंगे। वहीं कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनावों से सबक लेती है तो बेहतर रहेगा। जीत हासिल करने की मंशा से कांग्रेस मैदान में उतरना चाहती है तो तीनों सीटों पर 'नए' चेहरों पर दांव खेलना उनकी मजबूरी रहेगी।