scriptबाहर और अंदर दोनों तरफ बदमाशी पर रहेगी नजर- एसपी मनोज रॉय | Bullying will be on both outside and inside - SP Manoj Roy | Patrika News

बाहर और अंदर दोनों तरफ बदमाशी पर रहेगी नजर- एसपी मनोज रॉय

locationनीमचPublished: Feb 15, 2020 03:50:07 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

बाहर और अंदर दोनों तरफ बदमाशी पर रहेगी नजर- एसपी मनोज रॉय

बाहर और अंदर दोनों तरफ बदमाशी पर रहेगी नजर- एसपी मनोज रॉय

बाहर और अंदर दोनों तरफ बदमाशी पर रहेगी नजर- एसपी मनोज रॉय

नीमच। जिले के पूर्व एसपी राकेश कुमार सगर के स्थानांतरण के बाद नीमच जिले में नवागत एसपी मनोज कुमार रॉय ने दोपहर करीब एक़ बजे मंदसौर पशुपतिनाथ के दर्शन कर डेढ़ बजे नीमच मैस पहुंचे, लंच बाद करीब दो बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। एएसपी राजीव मिश्रा से उन्होंने जिले के अपराध के बारे में चर्चा की।

पत्रिका रिपोर्टर से बातचीत के दौरान एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रहे है। इस पर उनका खास फोकस रहेगा। वहीं नीमच जिले में अपराध का पेटर्न अलग है। उसके बारे में अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ले रहें हैं। राज्य सीमावर्ती जिला होने के चलते मादक पदार्थ तस्करी संबंधी अपराधियों पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा बाहर या अंदर कहीं भी बदमाशी नहीं होने दी जाएगी।

आठ साल इंदौर में दी सेवा
एसपी मनोज कुमार रॉय ने बताया कि अभी वह छिंदवाड़ा एसपी थे, अब नीमच पदस्थ हुए हैं। यह उनकी तीसरी पोस्टिंग है। उन्होंने 14 माह की ट्रेनिंग झाबुआ जिले में की थी। सीएसपी इंदौर, खंडवा, एसडीओपी बैतुल और मुरैना रहे है। एएसपी इंदौर, खंडवा, बुराहनपुर रहें हैं। वहीं उसके बाद एसपी रेल पदस्थ हुए है। उसके बाद छिंदवाड़ा एसपी और यह तीसरी पोस्टिंग नीमच में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो