scriptनीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति | Colecionador de Neemuch hasteou a bandeira, crianas apresentaram prog | Patrika News

नीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

locationनीमचPublished: Aug 17, 2022 08:24:07 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

नयागांव चेकपोस्ट पर ट्रक चालको के साथ परिवहन विभागन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

नीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

नीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

नीमच। आजादी के 75 वे अम्रत महोत्सव के तहत आज 76वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में स्वतंत्रता दिवस परेड का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मध्य प्रदेश गान हुआ इसके साथ ही कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।सन्देश वाचन के बाद हर्ष फायर राष्ट्रीय गान एवं भव्य परेड की सलामी कलेक्टर ने ली इस परेड में इस बार 12 टुकडय़िों को शामिल किया गया था परेड के बाद सामूहिक पीटी और शहर के पांच हेमंत मुख बधिर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नीमच शासकीय कन्या उमावि नीमच क्रिएटिव माइंड नीमच एवं सरस्वती विद्यालय नीमच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान किया गया। वहीं अंत में परेड में शामिल टुकडय़िों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

नीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

नयागांव चेकपोस्ट पर फहराया तिरंगा
नीमच । मप्र के नयागांव आरटीओ चेक पोस्ट पर आजादी का 75वा महोत्सव स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ट्रक चालकों के साथ सहर्ष इस बार चेकपोस्ट पर वृक्षारोपण भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नयागांव चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के प्रभारी अलीम खान और उनकी पूरी टीम द्वारा परिवहन चेकपोस्ट पर मार्च पास्ट कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से उत्सव के साथ मनाया गया तथा झंडा वंदन किया गया। चेकपोस्ट प्रभारी खान द्वारा इस अवसर पर ट्रक ड्राइवर को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर उन्हें उनके ट्रकों पर लगवाया गया तथा मिठाई वितरित की गई। 75वे स्वतंत्रता समारोह का हिस्सा बनकर ट्रक ड्राइवर भावविभोर हो गए। इसी कड़ी में चेक पोस्ट परिसर के आसपास वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

नीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदिरों में भी श्रृंगार हुआ तिरंगा रंग में
नीमच। देश, प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया जा गया। यहां जिला प्रशासन के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहर के स्कूलों और शासकीय कार्यालयों में भी अपने-अपने स्तर पर ध्वजारोहण किया गया।
इसी क्रम में नीमच जिले में मौजूद मंदिरों में भगवान की प्रतिमा भी तिरंगे से श्रंगारित नजर आई है। जिनमे दो नीमच और एक मनासा क्षेत्र का मंदिर शामिल है। जो तीन तस्वीरे हमने आपकों बताई है। उनमे से एक नीमच में मौजूद नाकौड़ा धाम, दूसरी बालाजी धाम और तीसरी प्रतिमा मनासा में मौजूद मंदिर मनभावन की है। तीनों ही तस्वीरों में आप देख सकते है कि, प्रतिमाएं तिरंगे से श्रंगारित नजर आ रही है। यह नजारा काफी खुबसूरत भी है। साथ ही मंदिर परिसरों को भी राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों को शामिल कर गुब्बारों से सजाया गया।

नीमच कलेक्टर ने किया ध्वजारोहरण, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

भोलेश्वर मंदिर हुआ राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत
15 अगस्त के उपलक्ष में आज के भोलेश्वर महादेव जी का शृंगार राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत बहुत ही सुन्दर श्रंृगार उदयविहार की महिला मंडल की केवल दो महिलाओं संतोष वर्मा एवंअर्पिता डबकरा ने बहुत ही मेहनत कर के भोलेश्वर महादेव जी का श्रंगार किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो