scriptकॉलेज ले जाने के लिए प्रोफेसरों की टीम कर रही यह काम | coolege chalo abhiyaan neemuch | Patrika News

कॉलेज ले जाने के लिए प्रोफेसरों की टीम कर रही यह काम

locationनीमचPublished: Jan 25, 2020 09:30:53 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

कॉलेज ले जाने के लिए प्रोफेसरों की टीम कर रही यह काम

खेत में बाडाबंदी में करंट प्रवाह करने से हुई थी युवक की मौत

खेत में बाडाबंदी में करंट प्रवाह करने से हुई थी युवक की मौत


नीमच. कक्षा 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें महाविद्यालय में संचालित कोर्सों की जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं से वर्तमान में अवगत कराया जा रहा है। ताकि विद्यार्थी कक्षा १२ वीं उत्र्तीण कर महाविद्यालय में प्रवेश लेकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ा रहे। इसी के तहत महाविद्यालय की टीम निजी और शासकीय विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से सम्पर्क कर रही है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा।

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग मंत्री जीतू पटवारी एवं मुख्यमंत्री की योजना कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के डॉ आरसी जैन के नेतृत्व में डॉ रेखा साहू, प्रो कमलेश पाटीदार, डॉ पुष्पकांत भटनागर, डॉ कोमल चौधरी, प्रो राकेश कस्वा, रवि गहलोत की टीम ने नीमच शहर के कोठी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य वंदना सोनी, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच के प्राचार्य एके शर्मा तथा स्प्रिंगवुड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच के शिक्षकों के सहयोग से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की महत्ता के बारे में बताया। इसी के साथ स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, उपलब्ध संसाधन, क्रीड़ा गतिविधियों, विभिन्न शासकीय योजनाएं, एनसीसी, एनएसएस तथा केरियर के अवसरों की जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एलएन शर्मा एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राकेश अहीर ने सभी विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा अवश्य प्राप्त करने की अपील की है। यह अभियान हर दिन अलग अलग विद्यालयों में चल रहा है ताकि सभी विद्यार्थियों को कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो