scriptCost of Rs 5.50 crore for capacity increase of 36 sub-centres | 36 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के लिए 5.50 करोड़ की लागत से हो रहे कार्य | Patrika News

36 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के लिए 5.50 करोड़ की लागत से हो रहे कार्य

locationनीमचPublished: Sep 18, 2023 12:55:02 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

सांसद ने नीमच में की आरडीएसएस योजना की प्रगति की समीक्षा

36 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के लिए 5.50 करोड़ की लागत से हो रहे कार्य
जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच. मप्रपक्षे विद्युत वितरण कंपनी के आरडीएसएस योजना के सुनियोजित एवं व्यवस्थित क्रियांवयन की समीक्षा के लिए सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक हुई।

बैठक में सांसद ने आरडीएसएस योजना के तहत नीमच जिले में अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, वितरण ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि केपिसिटर बैंक स्थापना, नवीन उपकेंद्रों की स्थापना, संबंधी स्वीकृत कार्यों, निर्माणाधीन कार्यों और उनकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। सांसद ने संबंधित क्रियांवयन एजेंसी/ठेकेदार को निर्देश दिए कि वे स्वीकृत विद्युत संबंधी कार्यों को तत्परतापूर्वक पूर्ण करवाए। सांसद ने पूर्ण हो चुके नवीन ट्रांसफार्मर स्थापना के कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 410 नए टांसफार्मर स्थापना के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मिक्स फीडर सेपरेशन के 36 कार्य करवाए जा रहे हैं। साथ ही 36 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के लिए 5.50 करोड़ की लागत के कार्य करवाए जा रहे है। इन 36 उपकेंद्रों पर केपिसीटर बैंक स्थापित कर क्षमता वृद्धि का कार्य नवंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। बैठक में बताया गया कि जिले के 62 मजरों टोलों एवं आबादी से दूर स्थित बसाहटों के विद्युतीकरण के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं। जिले में 11 केवी लाईन विभिक्तिकरण के लिए 57 फीडरों पर कार्य किया जा रहा है। इसमें नीमच में 10 फीडर, जावद में 31 फीडर एवं मनासा के 16 फीडरों के विभक्तिकरण का कार्य करवाया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री एसके पाटिल ने आरडीएसएस योजना के तहत नीमच जिले में विद्युत सुदृढीकरण, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की बेहतरी के लिए स्वीकृत, प्रगतिरत कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में क्रियांवयन एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं मप्रपक्षे विवि कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.