scriptCrime News Neemuch वाहन चालक की सीट के नीचे से ऐसा क्या मिला कि अब जाना पड़ेगा जेल | Crime News In Hindi Neemuch | Patrika News
नीमच

Crime News Neemuch वाहन चालक की सीट के नीचे से ऐसा क्या मिला कि अब जाना पड़ेगा जेल

चालक के साथ एक महिला भी थी, जो अब है पुलिस की कैद में

नीमचDec 10, 2018 / 10:38 pm

harinath dwivedi

crime

MP Big News

नीमच. मुखबिर सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 4 किलो २०० ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी सफेद रंग के वाहन क्रमांक एमपी 44 बीसी-1890 से नीमच से रतनगढ़ होते हुए राजस्थान ओर जा रहे थे।
पुलिस चौकी प्रभारी डीकेन सहायक उपनिरीक्षक रामपालसिंह राठौर को सूचना मिली थी कि नीमच तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी में अफीम की तस्करी हो रही है। वाहन में दो लोग बैठे है। ड्रायवर सीट के नीचे अवैध रूप से अफीम रखकर डीकेन रतनगढ़ के रास्ते राजस्थान की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर नीमच सिंगोली रोड चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद नीमच तरफ से गाड़ी आती दिखी। नजदीक आने परे वाहन रोका गया। गाड़ी में एक पुरूष व एक महिला बैठे हुए थे। दोनों को वाहन से नीचे उतारकर तलाशी ली गई तो ड्रायवर सीट के नीचे प्लास्टिक की थैली में 4 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ करने पर बाबुलाल पिता नारायण बंजारा (37) निवासी कुशालपुरा मोहल्ला रामपुरा हाल मुकाम साई मंदिर रोड धनोतिया कॉलोनी मनासा, महिला ने अपना नाम ललिता बेवा रामेश्वर सोलंकी (67) निवासी मकान नंबर 14 वार्ड नंबर 3 चौधरी मौहल्ला अहिल्या मार्ग नीमच का होना बताया। अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के संबंध में आरोपी बाबूलाल बंजारा व ललिताबाई ने बताया कि अफीम गोपाल पिता बद्री बंजारा निवासी बांगरेड़ खेड़ा थाना मनासा से ली थी। उक्त अफीम अनिल विश्नोई निवासी बिलाड़ा जिला जोधपुर के पास किसी गांव में देने जा रहे थे। पुलिस थाना रतनगढ़ पर चारों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त अफीम की कीमत 4 लाख 20 हजार और जब्त वाहन की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस आरोपियों द्वारा बताए गए लोगों की तलाश में रवाना हो गई है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी डीकेन रामपालसिह राठौर, प्रधान आरक्षक भंवरसिंह भूरिया, मनोज भाटी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, सोनेन्द्रसिंह राठौर, महिला आरक्षक रीता भूरिया की सराहनीय भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो