नीमच

Video : छह माह में साढ़े 10 लाख रुपए के 67 मोबाइल हुए बरामद

पुलिस ने अभियान हर्ष के तहत हासिल की सफलता

नीमचJan 14, 2019 / 01:00 pm

Mukesh Sharaiya

crime

नीमच। जहां मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर एफआईआर लिखवाने तक में लोगों के पसीने छूट जाते हैं, वहीं यहां का पुलिस महकमा ऐसे लोगों की मदद के लिए स्वयं आगे आया है। पिछले छह महीने में ही पुलिस विभाग ने करीब साढ़े 10 लाख रुपए मूल्य के कीमती मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए हैं।

एक लाख रुपए तक का मोबाइल किया रिकवर
जिला पुलिस ने अभियान हर्ष के तहत तृतीय चरण में करीब 17 गुम मोबाइल को तलाशकर उनके मालिकों के हाथों में सौंपा। जिनकी कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपए है। मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चहेरे खिल उठे थे। वहीं कुछ का कहना था कि उनका मोबाइल चोरी हुआ था। इस पर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने मामले की जांच करने की मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं। एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि जुलाई 2018 में उन्होंने हर्ष अभियान शुरू किया था। अभियान हर्ष के तहत अभी तक लगभग कुल 10 लाख 50 हजार रूपये मुल्य के 67 गुम मोबाइलों को तलाश कर उनके मालिकों के हाथ में सौंप दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुम मोबाईल संबंधी प्राप्त आवेदनों पर सायबर सेल द्वारा कार्यवाही कर मोबाइलों को पता लगाया गया है। सायबर सेल द्वारा अभियान हर्ष के प्रथम चरण में दिनांक 25 जुलाई 2018 को 3 लाख 25 हजार मुल्य के 25 गुम मोबाईलों एवं द्वितीय चरण में 3 लाख 50 हजार मुल्य के 25 गुम मोबाईलों को खोजकर उनको मूल मालिकों को वापस लौटाने संबंधी कार्यवाही की जा चुकी है। उप निरीक्षक अनुराग सिंह भदौरिया अभियान हर्ष के नोडल अधिकारी, साथ ही टीम के रूप में प्रदीप शिन्दे, प्रशांत जयंत एवं लखन प्रताप सिंह शामिल है। अभियान हर्ष के तृतीय चरण में रविवाार को सायबर सेल द्वारा 3 लाख 60 हजार रुपए मुल्य के 17 गुम मोबाइलों को रिकवर किया गया। पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी द्वारा मूल आवेदकों को वितरित किए गए। तृतीय चरण में रिकवर किए गए मोबाइलों में विभिन्न कम्पनियों के 4 हजार से लेकर एक लाख 6 हजार रुपए तक के मोबाइल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.