scriptDue to illegal relationship, wife along with lover killed husband | अवैध संबंधों की खातिर महिला ने उजाड़ा अपना सुहाग, प्रेमी-दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या | Patrika News

अवैध संबंधों की खातिर महिला ने उजाड़ा अपना सुहाग, प्रेमी-दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या

locationनीमचPublished: Aug 19, 2023 06:12:15 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पति को मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने पति की लाश को कुएं में फेंक दिया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला कातिलों का राज।

illigal_relation.jpg

नीमच. अवैध संबंध एक बार फिर एक परिवार के उजड़ने की वजह बन गए। मामला नीमच के जीरन थाने का है जहां बीते दिनों हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की वजह पत्नी के अवैध संबंध थे जिनकी जानकारी पति को लग गई थी और वो पत्नी व उसके प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.