5 हजार वर्ग फीट भूखंड पर सौ की बजाए 10 फीसदी ली जाए ड्यूटी
नीमचPublished: Sep 22, 2023 11:34:14 am
बंगला-बगीचा समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर व विधायक को भेजे सुझाव


इस तरह शहर में अंग्रेजों ने बनाए थे बंगले।
नीमच. रियल स्टेट ब्रोकर्स ग्रुप ने बंगला बगीचा में कमी एवं विसंगतियों के संदर्भ में विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं जिलाधीश दिनेश जैन को सुझाव प्रसित किए हैं। ग्रुप से बंगला बगीचा के संबंध में सुझाव मांगे गए थे। साथ ही गु्रप की ओर से मांग की गई है कि बंगला बगीचा में जो कमियां अथवा विसंगतियां रह गई हैं उन्हें भी जल्द दूर किया जाए।