scriptडेढ़ लाख बच्चों के अंक हुए जमा, अब रिजल्ट का इंतजार | Eduction news neemuch | Patrika News

डेढ़ लाख बच्चों के अंक हुए जमा, अब रिजल्ट का इंतजार

locationनीमचPublished: May 02, 2019 12:46:57 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

डेढ़ लाख बच्चों के अंक हुए जमा, अब रिजल्ट का इंतजार

sanskrit education

sanskrit education

नीमच. कक्षा 10 वीं, 12 बोर्ड की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चाहे अन्य जिले में हुआ हो या नहीं। लेकिन नीमच जिले में आई उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय से पांच दिन पहले हो चुका है। वहीं साथ के साथ बच्चों के अंक भी भेज दिए गए हैं। अब जिले के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार है। जो 15 से 20 मई तक आने की संभावना बन रही है।
दो चरण में हुआ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
यूं तो उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शासन द्वारा 5 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जिले में आई उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 30 अप्रैल को ही पूर्ण कर लिया गया। वहीं सभी मूल्यांकन में आए अंक भी भेज दिए गए हैं। जिले में दो चरण में करीब डेढ़ लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।
चरण हाईस्कूल हायरसेकेंडरी
प्रथम 62288 18793
द्वितीय 34654 31357

इस प्रकार जिले में कक्षा 10 वीं बोर्ड की करीब 96 हजार 942 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, वहीं कक्षा 12 वीं 50 हजार 150 कापियों का मूल्यांकन हुआ है।

नीमच जिले में आई बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश की प्रक्रिया लगभग पूर्णत: की ओर है।
-केएल बामनिया, प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो