scriptमजदूर के घर पहुंचा 21 हजार का बिजली बिल, जो खिसकी जमीन | Electricity bill of 21 thousand reached to laborer's house, which slip | Patrika News

मजदूर के घर पहुंचा 21 हजार का बिजली बिल, जो खिसकी जमीन

locationनीमचPublished: Dec 14, 2019 02:02:56 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

बीपीएल कार्डधारी ने कलेक्टर से की शिकायत

 Electricity bill of 21 thousand reached to laborer's house, which slipped land

साढ़े 21 हजार का बिजली बिल दिखाता पीडि़त।

नीमच. शासन योजना अनुसार बीपीएल परिवार को 100 रुपए की भुगतान करना है। बिजली कम्पनी ने एक बीपीएल परिवार को नवंबर माह का बिजली बिल 21 हजार 345 रुपए का भेजा है। बिल देखकर गरीब परिवार के सामने बड़ी संकट खड़ा हो गया है।
मध्यप्रदेश पक्षेविविकं लिमिटेड की ओर से नीमच तहसील के ग्राम मेलकी मेवाड़ निवासी राजीव पिता गोवर्धनलाल बंजारा को यह बिल भेजा गया है। बिल देखकर किसान के होश उड़ गए। गुरुवार को इस मामले की शिकायत पीडि़त ने कलेक्टर को की है। राजीव के घर के बिजली कनेक्शन का सर्विस क्रमांक 3474506-एचआरके73-7-एन3506002757 और मीटर क्रमांक 4745062757 है। राजीव ने बताया कि वो बीपीएल कार्डधारी भी है। उसका घरेलू सिंगल फेस बिजली कनेक्शन है। बीपीएल उपभोक्ता का प्रतिमाह 100 रुपए प्रतिमाह का बिजली बिल आता है। उसका पुराना बिजली बिल का कुल बकाया 2784 रुपए था। इस मान से बिल में 100 रुपए जुड़कर नवंबर माह का बिल आना था, लेकिन 21 हजार 345 रुपए का बिल आया। एक माह में करीब 18561 रुपए की राशि बिल में जोड़ी गई है। बिजली बिल की गड़बड़ी को सुधारने के लिए अधिकारियों से सम्पर्क किया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
साढ़े 18 हजार का बिल कैसे भरूंगा
मेरे सिंगल फेस बिजली कनेक्शन का एक माह का बिल 18 हजार 561 रुपए आया है। पूर्व शेष मिलाकर नवंबर माह में 21 हजार 345 रुपए का बिल दिया गया है। इस संबंध मैंने बिजली कम्पनी के अधिकारियों से शिकायत की तो संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं मिला। इतना अधिक बिजली बिल आने से मैं काफी अधिक परेशान हूं। मैं मजदूरी करता हूं। इतनी अधिक राशि कैसे भरूंगा। मैंने गुरुवार को इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत की है।
– राजीव गोवर्धनलालजी बंजारा, शिकायतकर्ता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो