नीमचPublished: Sep 17, 2023 11:46:11 am
Virendra Rathod
- बोरखेड़ी खुर्द तक जाने वाले 2 किलोमीटर मार्ग बदहाली के आंसू रो रहा
नीमच। जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलो मीटर दूर झालरी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाला गांव बोरखेड़ी खुर्द में जाने के रास्ते ग्रामीण कच्चे रास्ते से अपने गांव जाने को मजबूर हैं। झालरी से बोरखेडी खुर्द जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को दो किलोमीटर रास्ता तय करना पड़ता हैं। वही बारिश के वक्त छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए कीचड़ वाले रास्ते से जाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। बारिश के समय स्कूल के छात्र-छात्राओं का विद्यालय पहुँचना किसी संघर्ष से कम नही होता...दूसरी और बोरखेडी खुर्द से थडोली जावी जाने वाले मार्ग भी पुलिया नही होने के चलते मुसीबत का कारण बना हुआ है, जिसके चलते मासूम बच्चों, व महिलाओं को जल मार्ग से गुजरना पड़ रहा हैं। जहाँ थोड़ी चूक अगर हो जाये तो जान से हाथ भी धोना पड़ सकता हैं।