scriptबेखौफ रेत माफिया : माइनिंग अधिकरी ने रोकना चाहा अवैध डंपर तो चालक ने क्या जानने के लिए पढ़ें ये खबर | Fearless sand mafia : Mining officer wanted to stop illegal dumper so | Patrika News

बेखौफ रेत माफिया : माइनिंग अधिकरी ने रोकना चाहा अवैध डंपर तो चालक ने क्या जानने के लिए पढ़ें ये खबर

locationनीमचPublished: Nov 22, 2021 05:31:39 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

प्रदेश में रेत माफिया बेखौफ है। आए दिन उसके दबंगई के केस सुनने व देखने का मिलते हैं। ऐसा एक मामला नीमच जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। यहां खनिज विभाग द्वारा जांच के लिए कैंट थाने के समीप रेत से भरे डंपर को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर बालू रेत सड़क पर ही खाली कर भागने का प्रयास कर रहा था।

बेखौफ रेत माफिया : माइनिंग अधिकरी ने रोकना चाहा अवैध डंपर तो चालक ने क्या जानने के लिए पढ़ें ये खबर

प्रदेश में रेत माफिया बेखौफ है। आए दिन उसके दबंगई के केस सुनने व देखने का मिलते हैं। ऐसा एक मामला नीमच जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। यहां खनिज विभाग द्वारा जांच के लिए कैंट थाने के समीप रेत से भरे डंपर को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर बालू रेत सड़क पर ही खाली कर भागने का प्रयास कर रहा था।

नीमच. प्रदेश में रेत माफिया बेखौफ है। आए दिन उसके दबंगई के केस सुनने व देखने का मिलते हैं। ऐसा एक मामला नीमच जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। यहां खनिज विभाग द्वारा जांच के लिए कैंट थाने के समीप रेत से भरे डंपर को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर बालू रेत सड़क पर ही खाली कर भागने का प्रयास कर रहा था। खनिज विभाग ने पीछाकर मशक्कत के बाद रोक लिया और कार्रवाई करते हुए जब्त कर कैंट थाने पर खड़ा करवाया।
नीमच में रविवार अलसुबह माइनिंग अधिकारी जांच कर रहे थे। इस दौरान वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर मैशी शोरूम चौराहे से निकलकर नीमच मंदसौर रोड पर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पीछे के ताले का ढक्कन खोलकर रेत को सड़क पर गिरा दिया गया। इससे सामने वाला पीछा ना कर सके, मगर वाहन को पुलिस और माइनिंग अधिकारियों की मदद से पुलिस अधीक्षक कार्यालय विधायक निवास के सामने रोक लिया गया। ड्राइवर के गाड़ी का दरवाजा न खोलने पर पुलिस को सख्ती से पेश होना पड़ा। रेत, वाहन व ड्राइवर को पुलिस ने जब्ती में ले लिया।

 

रेत माफिया की ऊपर तक पकड़
कई बार लोगों द्वारा खनिज विभाग को शिकायतें करने के बाद भी रेत का अवैध परिवहन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रेत माफिया रेत राजस्थान की ओर से प्रदेश में चोर रास्तों से प्रवेश कर लाते हैं। साथ ही लक्जरी गाडिय़ों से पायलेटिंग कर माफिया नियमित स्थानों तक पहुंचाते हैं। अवैध रेत डंपर मालिक राजस्थान के कनेरा-मैलाना के रास्ते से होते हुए घाटे से मप्र के मेंढकी, उम्मेदपुरा, तारापुर होते हुए जावद पहुंचते हैं, जो अठाना दरवाजा से खोर दरवाजा, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड व अठाना दरवाजा से बावल दरवाजा, रामपुरा, दरवाजा, गांधी चौराहे होते हुए थाने के सामने से होते हुए नीमच जाते हैं। जिले में रेत के परिवहन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। रेत के अवैध परिवहन पर खानापूर्ति के लिए खनिज विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है।

 

चोर रास्तों का करते है उपयोग
जिले की सीमाएं राजस्थान के जिलों से लगी हुई है। मप्र से राजस्थान और राजस्थान से मप्र में प्रवेश करने के लिए वाहन चालकों को सीमा स्थित परिवहन विभाग की चेक पोस्ट बैरियर पर दस्तावेज और अन्य तरह की जांच से गुजरना पड़ता है। राज्य में प्रवेश के लिए कर भी चुकाना पड़ता है। यही कारण है कि भारी ओवरलोड वाहन चालक एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के चोर रास्तों का उपयोग करते हैं। इनका वाहन चालक दिन और रात धड़ल्ले से बेरोकटोक गुजर रहे हैं। रोजज दस से ज्यादा डंपर निकलते हैं। गांवों के रोड की क्षमता बहुत कम है। ऐसे में 20-30 टनों के वजनी डंपर निकल रहे हैं। इससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है।

 

लगातार कार्रवाई जारी है
अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के सख्त निर्देश हैं। अब इन चोर रास्तों पर भी रेंडमली जांच कर लगातार कार्रवाई की जाएगी। विभाग के पास बल की कमी है, इसलिए नियमित सभी रूटों पर जांच संभव नहीं है।
देविका परमार, खनिज अधिकारी नीमच।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो