पहले सेना में रह की देश सेवा, अब किसान बन हो रहे प्रताडि़त
नीमचPublished: Jan 01, 2023 08:11:38 pm
(पत्रिका एक्सक्लूसिव)


गांव में नाले में बेस्ट क्वालिटी की लहसुन बहाते हुए किसान दिलीपकुमार अहीर।
मुकेश सहारिया, नीमच. 16 साल देश सेवा की। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से गांव में रहकर ही खेती रह रहे हैं दिलीपकुमार अहीर। अपने खून पसीने से पैदा की 40 कट्टे लहसुन उन्होंने गांव के नाले में बहा दी। पीड़ा यह कि जितनी लागत लहसुन पैदा करने में लगी उतनी भी कीमत नहीं मिल रही थी। बेचने के लिए मंडी लेकर जाता तो अतिरिक्त खर्चा अलग से हो जाता।