scriptफर्जी आईडी बनाकर की जा रही मध्यान्ह भोजन में हेराफेरी | Fraud in mid-day meal by creating fake ID | Patrika News

फर्जी आईडी बनाकर की जा रही मध्यान्ह भोजन में हेराफेरी

locationनीमचPublished: Oct 17, 2019 12:58:12 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

जिला शिक्षा अधिकारी एवं मदरसा प्रभारी पर दर्ज हो एफआईआर

Fraud in mid-day meal by creating fake ID

राज्य खाद्य आयोग को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करते हुए।

मंदसौर. मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई के नगर आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने उनसे मुलाकात की। आयोग अध्यक्ष स्वाई को ज्ञापन सौंपकर मध्यान्ह भोजन में फर्जी आईडी बनाकर हेराफेरी करने के आरोपी मदरसा कॉर्डिनेटर डा. शाहीद कुरैशी, जिला शिक्षा अधिकारी आरएल कारपेंटर, मदरसा बोर्ड प्रभारी अशोक पाटीदार एवं जिला पंचायत के अधिकारियों पर लगाए।

बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर में जिला कांग्रेस महामंत्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार, कांग्रेस जिला सचिव मोहम्मद खलील शेख एवं पूर्व अंजुमन नायब सदर मोहम्मद रऊफ मेव ने आयोग अध्यक्ष स्वाई से मुलाकात की। उन्हें सौंपे ज्ञापन के माध्यम से जांच कर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प भी उपस्थित थे। स्वाई ने कलेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि फर्जी आईडी लगाकर मंदसौर जिले के 296 मदरसों में मध्यान्ह भोजन के नाम से शासन को चूना लगाया जा रहा है। बैंकों में भी खाते फर्जी आईडी लगाकर खोल रखे हैं। सब कुछ कागजों में दिखा रखा है वास्तविकता में कुछ नहीं है। इसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी को भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस नेता ने बताया कि सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्राप्त की जानकारी में भी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो