इधर माइक पर हो रही थी शानदार प्रस्तुति और उधर ...
नीमचPublished: Oct 16, 2022 07:49:59 pm
नीमच. स्थानीय मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुुप द्वारा रोटरी सामुदायिक भवन में सुप्रसिद्ध गायक किशोरकुमार को उनके द्वारा गाए गए गीतों के माध्यम से 'एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम आयोजित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए मुकेश जैन।
ग्रुप संचालक एडवोकेट खजानसिंह पवार तथा कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जानकारी में बताया कि देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक किशोरकुमार द्वारा गाए गए कई सुमधुर गीतों को ग्रुप सदस्यों द्वारा गायन कर श्रोताओं का मनोरंजन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार शाम 7.30 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर सामूहिक वंदना 'हे शारदे मां..., गायन द्वारा की गई। उसके पश्चात सर्वप्रथम ग्रुप सदस्य कमलदास बैरागी द्वारा 'अगर तुम न होते..., सतीश पाटीदार द्वारा 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू..., ललित कनेरिया द्वारा बांसुरी वादन पर 'कोरा कागज था यह मन मेरा..., मुकेश जैन-प्रदीप जैन द्वारा 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..., एडवोकेट खजानसिंह पवार द्वारा 'भोले ओ भोले..., महेश शर्मा द्वारा 'मेरा जीवन कोरा कागज..., राजेंद्र शर्मा-प्रभा बैरागी द्वारा 'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती..., प्रदीप जैन द्वारा 'कहना है कहना है..., भरत घावरी द्वारा 'तेरे चेहरे में वो जादू है..., मुकेश जैन द्वारा 'दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा..., गोपाल गर्ग द्वारा 'जीवन से भरी तेरी आंखें..., भरत घावरी-प्रभा बैरागी द्वारा 'ओ मेरी जान ओ मेरी जान..., जीवन कौशिक द्वारा 'छूकर मेरे मन को..., वीरेंद्र दुबे द्वारा 'दीवाना लेके आया है दिल का तराना..., अनिल जैन द्वारा 'मेरे नैना सावन भादो..., खजानसिंह पवार-प्रभा बैरागी द्वारा 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना..., विजय मसीह द्वारा 'जिंदगी प्यार का गीत है..., लोकेश सैनी द्वारा 'ओ हंसिनी ओ हंसिनी..., राजेश सेन द्वारा 'प्यार दीवाना होता है..., ललित कनेरिया द्वारा सेक्सोफोन पर 'कोरा कागज था यह मन मेरा..., कमलदास बैरागी-प्रभा बैरागी द्वारा 'जाने कैसे कब कहां इकरार हो गया..., राजेंद्र शर्मा द्वारा 'मेरे महबूब कयामत होगी..., तथा अंत में खजान सिंह पवार-प्रभा बैरागी द्वारा 'परदेसिया ये सच है पिया..., गीतों के माध्यम से एक से बढ़कर प्रस्तुति दी गई। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया तथा कलाकारों ने खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम के दौरान गु्रप के संचालक खजानसिंह पवार एवं मुकेश जैन, अनिल जैन, जीवन कोशिक, प्रदीप जैन आदि सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियो जम्बूकुमार जैन, डॉक्टर नवीन चौहान, अनिल चौरसिया, राजकुमार अहीर, सतीश तोतला, कांग्रेस नेत्री मधु बंसल, भरत जाजु, प्रमोद रामावत आदि का अभिवादन करते हुए स्वागत किया गया। संचालन मुकेश जैन ने किया। आभार एडवोकेट खजानसिंह पवार ने माना।