scriptजिले में यह कैसा लॉकडाउन ढाबे पर ग्रुप पार्टी और खुले में शराब उपलब्ध | Group party and liquor available in this open lockdown dhaba in the di | Patrika News

जिले में यह कैसा लॉकडाउन ढाबे पर ग्रुप पार्टी और खुले में शराब उपलब्ध

locationनीमचPublished: Aug 06, 2020 11:10:44 am

Submitted by:

Virendra Rathod

जिले में यह कैसा लॉकडाउन ढाबे पर ग्रुप पार्टी और खुले में शराब उपलब्ध

जिले में यह कैसा लॉकडाउन ढाबे पर ग्रुप पार्टी और खुले में शराब उपलब्ध

जिले में यह कैसा लॉकडाउन ढाबे पर ग्रुप पार्टी और खुले में शराब उपलब्ध

नीमच। कोरोना सक्रमण के चलते शहर में लॉकडाउन को लेकर रेस्टोरेंट और ढाबों पर खाना खिलाने को लेकर पाबंदी है। उसके बाद भी कुछ ढाबे वाले इसका खुले में उल्लघंन कर रहे है। शहर में तों नियमों की पालना हो रही है, लेकिन शहर समीप हाईवे पर खुलकर उल्लघंन हो रहा है। ऐसे में किस प्रकार कोराना से जिला जीतेगा। महु रोड पर चलने वाला पेंटर का ढाबा शहर में बंद होने पर हाईवे पर पहुंचकर खुले में अवैध रूप से शराब बेच रहा है और ओपन बीयर बार चला रखा है। इतना ही नहीं यहां पर सोशल डिस्टेसिंग का बिल्कुल पालन नहीं है, गु्रप में शराब पार्टी हर रोज हो रही है। पुलिस की जीप यहां से जुरूर गुजरती है, लेकिन आती नहीं है।

जिले में यह कैसा लॉकडाउन ढाबे पर ग्रुप पार्टी और खुले में शराब उपलब्ध

पत्रिका टीम ने सूचना पर मालखेड़ा फंटे समीप हाईवे पर स्थित पेंटर का ढ़ाबा रेस्टोरेंट का स्टिंग कर खुलासा किया है कि किस प्रकार वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पत्रिका टीम ने शाम करीब साढ़े सात बजे होटल पहुंचकर वहां पर देखा कि खुलेआम शराब पार्टी चल रही है। वहीं खाना खिलाया जा रहा है। यहां तक सोशल डिस्टेसिंग की कोई पालना नहीं है। साथ ही सेनेट्राइजर बोतल तक रेस्टोरेंट पर उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं यहां पर खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। ढाई सौ रुपए में बीयर दी जा रही है। रेंस्टोरेंट के कर्मचारी से टीम ने पूछा कि तुम खुले में शराब बेच रहे हो क्या पुलिस का डर नहीं है। उनका कहना था कि लॉक डाउन में यहां सब उपलब्ध है। पुलिस से हमारी सेटिंग है। आपको क्या चाहिए, सब उपलब्ध है। पुलिस की सख्ती सिर्फ छुटपुट व्यापारियों पर ही दिखाई दे रही है।

मैं दिखवाता हूं
हाईवे पर पेंटर का ढाबा पर बिठाकर खाना खिलाया जा रहा है तो सोशल डिस्टेंसिग का उल्लघंन है और अवैध शराब बेच रहा है तो मैं कार्रवाई करवाता हूं।
– राकेश मोहन शुक्ल, सीएसपी नीमच।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो