नीमच

हजरत मोईनुद्दीन सरकार को पेश की चादर शरीफ

हजरत मोईनुद्दीन सरकार को पेश की चादर शरीफ

नीमचOct 14, 2019 / 01:00 pm

Subodh Tripathi

हजरत मोईनुद्दीन सरकार को पेश की चादर शरीफ

नीमच. प्रसिद्ध सुफी संत, हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत मोईनुद्दीन सरकार रहमत अलेह का एक दिवसीय उर्स का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में जायरिनों ने पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। रविवार को सुबह कुरान ख्वानी के बाद करीब 10 बजे चादर शरीफ पेश की गई। जिसके बाद फातिहा ख्वानी हुई।

जानकारी देते हुए सलीम खान ने बताया कि उर्स मुबारक का आयोजन उर्स संयोजक रियाज भाई द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि हजरत मोईनुद्दीन सरकार की वफात ईद के चांद की 12 तारिख को सुबह हुई थी और अंग्रेजी माह की १३ अक्टूबर थी, इस कारण सरकार का उर्स दोनों तारीखों में मनाया जाता है। इस अवसर पर हाजी मेहबूब अली, हजरत शहाबुद्दीन, हजरत अख्तर अली सभी को चादर पेश की गई।
प्रसिद्ध सुफी संत, हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत मोईनुद्दीन सरकार रहमत अलेह का एक दिवसीय उर्स का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में जायरिनों ने पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। रविवार को सुबह कुरान ख्वानी के बाद करीब 10 बजे चादर शरीफ पेश की गई। जिसके बाद फातिहा ख्वानी हुई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.