scriptHepatitis B and C machines are not within 150 km radius from Neemuch | नीमच से 150 किलोमीटर के दायरे में नहीं है हेपेटाइटिस बी व सी की मशीनें | Patrika News

नीमच से 150 किलोमीटर के दायरे में नहीं है हेपेटाइटिस बी व सी की मशीनें

locationनीमचPublished: Feb 20, 2023 01:31:48 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

ढाई साल में 9 हजार लोगों का समिति कर चुकी है डायलिसिस

नीमच से 150 किलोमीटर के दायरे में नहीं है हेपेटाइटिस बी व सी की मशीनें
मरीज की देखभाल करते हुए समिति सदस्य सुनील रस्तोगी।
पीडि़तों की नि:स्वार्थ सेवा में जुटी है नीमच मानव सेवा समिति

मुकेश सहारिया, नीमच. पीडि़त मानवता की सेवा करना हो और मन में दृढ़इच्छा शक्ति हो तो कोई भी बाधा मंजिल पाने से बाधक नहीं बन सकती। ऐसा ही कुछ नीमच में देखने को मिल रहा है। कोरोनाकाल में जब किडनी रोगियों को डायलिसिस कराने में परेशानी हुई तब 'नीमच मानव सेवा समितिÓ ने एक जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। तब नीमच में मात्र २ डायलिसिस मशीनें थीं। मजबूत इरादों और जनसहयोग के दम पर पिछले ढाइ साल में समिति ने २ मशीनों को बढ़ाकर १४ तक पहुंचा दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.