यहां सीएमओ ने किया कुछ ऐसा कि हो गया लाखों का नुकसान
नपाध्यक्ष ने लगाए अवैध भूखंड आवंटन का आरोप
कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर आवंटन निरस्त करने की करी मांग

नीमच. नगरपालिका सीएमओ द्वारा योजना क्रमांक 36बी में भूखंड क्रमांक 1056 अवैधानिक रूप से एक व्यक्ति को आवंटित कर दिया। इस संबंध में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कलेक्टर से शिकायत कर आवंटित निरस्त करने की मांग की है।
कलेक्टर के नाम जिला शहरी विकास अभियकरण परियोजना अधिकारी एस कुमार को दिए आवेदन में पूर्व नपाध्यक्ष जैन ने अवगत कराया है कि सीएमओ रियाजुद्दीन कुरैशी द्वारा कत्र्तव्यों का दुरुपयोग कर नपा की बहुमूल्य सम्पत्ति का अवैधानिक रूप से आवंटित कर दिया गया है। जैन ने बताया कि योजना क्रमांक 36बी के भूखंड क्रमांक 1056 का पश्चिमी भाग अवैध रूप से रामभरोसे पिता तुलसीराम को आवंटित कर दिया गया है। बिना परिषद की स्वीकृति प्राप्त किए 4 जनवरी 2020 को भूखंड का 7 जनवरी 2020 को पंजीयन भी कर दिया गया जो पूरी तरह से अवैध है। इससे नपा को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पूर्व नपाध्यक्ष ने आवेदन के माध्यम से बताया कि मप्र नपा अधिनियम व उसके अंतर्गत बने नियमों, प्रक्रिया का घोर उल्लंघन भूखंड आवंटित किया गया है। जैन ने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध रूप से किए गए आवंटन, पंजीयन आदि की सूक्ष्मता से निष्पक्ष जांच कराकर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही किया गया आवंटन व पंजीयन निरस्त किया जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज