scriptयहां महिलाओं ने दिखाया उमंग खेल महोत्सव में दम | Here women showed strength in the Umang sports festival | Patrika News

यहां महिलाओं ने दिखाया उमंग खेल महोत्सव में दम

locationनीमचPublished: Feb 24, 2020 12:56:30 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता ‘उमंग खेल महोत्सव-2020’ का भव्य आयोजन

Here women showed strength in the Umang sports festival

प्रतियोगिता में जोर आजमाइश करते हुए।

नीमच. ग्रामीण विकास विभाग विक्रम सीमेंट वक्र्स एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता ‘उमंग खेल महोत्सव-2020’ का आयोजन आर्यमान स्टेडियम दुर्गा कॉलोनी विक्रम सीमेंट खोर पर किया गया।
ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाने का यह एक अनूठा अवसर ग्रामीण विकास विभाग विक्रम सीमेंट वक्र्स द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें 16 गांवों से 31 आंगवाडिय़ों से 17 सदस्यों वाली टीमों के 527 महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन कुल 16 टीमों एवं द्वितीय दिन 15 टीमों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कबड्डी, थ्रोबाल, रस्साकसी, चम्मच रेस, 50 मीटर दौड़ एवं गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विक्रम सीमेंट वक्र्स के अधिषासी अध्यक्ष, अशोक खुंतवाल एंव संयुक्त अधिशासी अध्यक्ष बिजनेश्वर मोहंती द्वारा ध्वज फहराकर, खेल मशाल प्रज्वलित कर किया गया। सभी प्रतिभागियों के मार्च पास्ट (परेड) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इस आयोजन की शुरुआत की गई। समस्त टीमों के सभी प्रतिभागियों ने सभी प्रतियोगिताओं में पूरी इमानदारी और लगन के साथ खेलने की शपथ ली एवं उसी भावना को प्रतियोगिता के समय प्रदर्शित किया। जोष उत्साह एवं मेहनत से भरे इस महाआयोजन में सभी प्रतिभागियों ने जीतने की इच्छा से प्रतिस्पर्धा की एवं पूरे मनोरंजन के साथ उमंग खेल महोत्सव में पूरी उमंग के साथ भाग लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह विशिष्ट अतिथियों में जावद जनपद अध्यक्ष सुगना पुरण अहीर, सरपंच बरखेड़ा कामजिया लक्ष्मीनारायण नागदा, संरपच सुखाखेड़ा राधेष्याम सरंपच बगदीरामजी सरवानिया मसानिया एवं केशरपुरा सरपंच एवं आसपास के ग्रामवासी उपस्थित थे। अशोक खुंतवाल ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए महिला सषक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही शासन की संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उमंग खेल महोत्सव में जो उमंग देखने को मिली उसकी प्रंशसा की। समस्त प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम में जोर-शोर से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बिजनेश्वर मोहंती एवं नखेत्रा मालिन दास मोहंती द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को उनके साहस उर्जा की तारिफ की एवं प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अन्त में विक्रम सीमेंट वक्र्स के अधीशासी अध्यक्ष अशोक खुन्तवाल, बिजनेश्वर मोहंती, रुचिर मेहता, अविनाश चौधरी, दीपक माहुले, शैलेंद्र पांडे के कर कमलों से विजेता एवं उप-विजेता टीमों को पारितोषिक प्रदान किए गए। अन्त में ओपी शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर द्वारा समस्त अथितियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो