scriptIllegal sand coming in large quantity from Rajasthan in Neemuch | नीमच में राजस्थान से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से आ रही रेत | Patrika News

नीमच में राजस्थान से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से आ रही रेत

locationनीमचPublished: Oct 12, 2022 07:21:26 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

- मिलीभगत से चल रहा अवैध परिवहन का बड़ा खेल

नीमच में राजस्थान से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से आ रही रेत
नीमच में राजस्थान से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से आ रही रेत

नीमच। मध्य प्रदेश के जिले नीमच में राजस्थान से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत का परिवहन हो रहा है। इस और किसी का ध्यान नहीं है जिसकी वजह से शासन को बड़ा नुकसान हो रहा है, ये रेत परिवहन बगैर रॉयल्टी के ट्रैक्टर के माध्यम से धड़ल्ले से किया जा रहा है। एक रायल्टी के नाम पर कई ट्रैक्टर रेत यहां आ जाती है और खनिज विभाग औपचारिकता के रूप में यदाकदा खानापूर्ति के लिए अपनी कार्रवाई कर इतिश्री कर लेता है। हालांकि पुलिस भी कभी-कभी कार्रवाई करते है, लेकिन अधिकंाश मिलीभगत का पूरा खेल चलता है और राजस्थान से मध्यप्रदेश में अवैध रेत के ट्रक प्रवेश करते है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.