दस दिन में खाटूश्याम के पैदल दर्शन कर लौटे युवक
दस दिन में खाटूश्याम के पैदल दर्शन कर लौटे युवक

नीमच। जिले के दो युवक ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर मन में ठान लीजिए तो कोई डगर कठिन नहीं है। उन्होंने नीमच से राजस्थान सीकर जिले स्थित बाबा खाटूश्याम की करीब 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर दर्शन किए है और दस दिन बाद घर लौटे है। जिसके बाद ग्रामीण व परिजनों ने उनका स्वागत किया है।
समाजसेवी रामेश्वर नागदा ने बताया कि मालखेड़ा गांव निवासी नागेश पाटीदार उम्र 18 वर्ष और हर्कियाखाल गांव निवासी विकास मेघवाल उम्र 18 वर्ष दोनों मित्र है। उनके मन में कुछ दिन से बाबा खाटू के दर्शन का था। उन्होंने अपने केरियर को लेकर मानता रखी और 25 तारीख को दोनों मित्र पैदल बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हो गए। नागेश ने बताया कि अभी उनका बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई चल रही है। मध्यम वर्ग का परिवार है, उन्हें परिवार की चिंता है और वह एक अच्छी सरकारी नौकरी चाहते हैं।
चार स्थान पर किया ठहराव
नागेश ने बताया कि नीमच से सुबह करीब 11 बजे 25 फरवरी को रवाना हुए थे। उसके बाद उन्होंने रानीखेड़ा गांव एक बालाजी के मंदिर में ठहराव किया था। उसके बाद फिर सुबह साढे़ तीन बजे से ही पैदल याात्रा शुरू कर देते थे। देर शाम होने पर यात्रा को विराम देते थे। दूसरा ठहराव भीलवाड़ा, फिर किशनगढ और एक ठहराव रींगस में किया। उसके बाद खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज