प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान की छात्रा कमला कुमारी पिता डालूराम सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच ने 478 नंबर पाकर प्रदेश की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कामर्स संकाय की छात्रा पलक मंगल पिता नरेंद्र मंगल अल्फा इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमच की छात्रा ने 471 नंबर पाकर प्रदेश में 10 वा स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार कक्षा 10 वी में नीमच जिले में 486 नंबर लाकर गरिमा शर्मा पिता गोपाल लाल शर्मा गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल कदवासा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिना शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा समता विद्यापीठ हाई सेकेंडरी स्कूल जावद ने 482 नम्बर लाकर जिले में दूसरा तो वही अंजलि धाकड़ पिता राजेश धाकड़, समता विद्यापीठ हाई सेकेंडरी स्कूल जावद ने 480 नम्बर लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
दसवी का 50.41 प्रतिशत रहा परिणाम
इस प्रकार नीमच जिले में दसवीं का परीक्षा परिणाम 50.41त्न रहा। जिले में दसवीं कक्षा में 8349 विद्यार्थी थे जिसमें 8142 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 260 अनुपस्थित रहे। दसवीं की परीक्षा में कुल 4105 छात्र पास हुए हैं वही 2954 छात्र फेल हुए हैं और 1083 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है। वही कक्षा 12 वी आर्ट्स विषय में कुमकुम पूजा पिता संजय कुमार ओझा 464 नंबर गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी कदवासा नीमच ने जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खुशी पिता ओमप्रकाश कुकडेश्वर हाई सेकेंडरी स्कूल ने 462 नम्बर लाकर द्रितीय स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स विषय में राघव सोमानी पिता राकेश सोमानी यूनाइटेड अल्फा इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल नीमच ने 466 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्नेहा पाटीदार पिता अनिल पाटीदार आरधाना हाई सेकेंडरी स्कूल ने 465 नम्बर लाकर दृतीय स्थान प्राप्त किया है। वही एग्रीकल्चर विषय में प्रिया पिता कमलेश संस्कार विद्या निकेतन स्कूल सिंगोली ने 441 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बारहवी का 72.23 प्रतिशत रहा परिणाम
इसी प्रकार साइंस मैक्स बायो विषय में रोनक नागदा पिता कन्हैयालाल नागदा उत्कृष्ट स्कूल नीमच ने 474 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिवम रावत पिता हरीश चंद्र रावत उत्कृष्ट स्कूल नीमच ने 473 नम्बर लाकर दूसरा तो वही अनुषा सोनी पिता विनोद सोनी हाई सेकेंडरी स्कूल कुकडेश्वर ने 472 नंबर लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि नीमच जिले में कक्षा बारहवीं के साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर, होम साइंस में सहित अन्य विषय में जिले का 72.23त्न रिजल्ट रहा है। जिले में 12 वी के कुल 6092 छात्र थे। जिसमें से 6050 छात्रों उपस्थित रहे हैं और 42 छात्र अनुपस्थित रहे। इनमें से 4370 छात्र पास हुए हैं तो वहीं 729 छात्र फेल हुए। और 951 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है।
वर्ष कक्षा परीक्षार्थी पास परिणाम पास का प्रतिशत
२०१८-१९ दसवी ५१६७ ४२९३ ८२.८९
----- बारहवी ३८७२ ३३६६ ८६.९३
२०१९-२० दसवी ४८६३ ३९९४ ८२.८२
----- बारहवी ४०६७ ३४१६ ८४.११
२०२०-२१ दसवी ५५७३ ५५७३ १००
------- बारहवी ४८०८ ४८०८ १००
२०२१-२२ दसवी ८१४२ ४१०५ ५०.४१
------ बारहवी ६०५० ४३७० ७२.२३
सभी विषयों का समान समझकर किया अध्ययन
पत्रिका से बातचीत के दौरान जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी कमला ने बतया कि वरीयता सूची में स्थान पाकर बहुत खुश है। उनकी सफलता के पीछे विद्यालय के गुरूजन और माता-पिता के संस्कार का नतीजा है। उन्होंने बताया कि वह सुबह 4 बजे उठती थी और अध्ययन शुरू करती थी। सभी विषयों को बराबर समय दिया। यहां तक की हिन्दी और अंग्रेजी को भी बराबर समय दिया। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक विषयों को अध्ययन के लिए दो घटे दिया करती थी। इसी कारण सभी विषय में अच्छे नंबर आए और वरीयता में स्थान मिला। कुमारी कमला के पिता दालुराम जी सीआरपीएफ में पदस्थ है।