script

गोडाउन से घरेलू गैस लीक होने की सूचना, प्रशासन आया हरकत में

locationनीमचPublished: Nov 23, 2021 10:14:54 pm

Submitted by:

sachin trivedi

मंगलवार रात 8 बजे कालानी नगर क्षेत्रवासियों की महिलाओं ने डॉयल 100 को सूचना दी की एरोड्रम रोड स्थित श्याम गैस एजेंसी के गोडाउन से गैस लीकेज हो रही है। इस पर डॉयल 100, फायर ब्रिगेड, कैंट पुलिस व जिला प्रशासन की टीम पहुंची। इधर सूचना पर प्रशासन हकरत में आ गया।

गोडाउन से घरेलू गैस लीक होने की सूचना, प्रशासन आया हरकत में

मंगलवार रात 8 बजे कालानी नगर क्षेत्रवासियों की महिलाओं ने डॉयल 100 को सूचना दी की एरोड्रम रोड स्थित श्याम गैस एजेंसी के गोडाउन से गैस लीकेज हो रही है। इस पर डॉयल 100, फायर ब्रिगेड, कैंट पुलिस व जिला प्रशासन की टीम पहुंची। इधर सूचना पर प्रशासन हकरत में आ गया।

नीमच. मंगलवार रात 8 बजे कालानी नगर क्षेत्रवासियों की महिलाओं ने डॉयल 100 को सूचना दी की एरोड्रम रोड स्थित श्याम गैस एजेंसी के गोडाउन से गैस लीकेज हो रही है। इस पर डॉयल 100, फायर ब्रिगेड, कैंट पुलिस व जिला प्रशासन की टीम पहुंची। इधर सूचना पर प्रशासन हकरत में आ गया। खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर ने बताया कि कालानीनगर वासियों से सूचना प्राप्त हुई थी कि श्याम गैस एजेंसी के गोडाउन से गैस लीकेज हो रही है परंतु जब यहां आकर देखा तो ऐसा कोई मामला नहीं मिला। कॉलोनीवासियों ने गोडाउन हटाने और कालानी नगर के सामने स्थित नवनिर्मित गार्डन में शादी समारोह में होने वाली आतिशबाजी से गैस गोडाउन में आग लगने की आशंका जाहिर की है। कॉलोनीवासी महिलाओं ने बताया कि गोडाउन से गैस की गंध आ रही है और प्रतिदिन सिलेंडर ठीक किए जाते हैं। इसके कारण भी भय का माहौल है।

8 माह पूर्व भी गोडाउन हटाने की मांग कलेक्टर से की थी परंतु अब सुनवाई नहीं हुई। गोडाउन के सामने नवनिर्मित गार्डन भी बनाया गया है जिसमें शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी भी की जाती है। ऐसी स्थिति में यदि पटाखे की चिंगारी गोडाउन पर गिरती है तो बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल अधिकारियों ने कॉलोनीवासियों को उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दिवाकर के साथ तहसीलदार अजय हिंगे भी थे। गैस गोडाउन के संचालक श्याम नरेड़ी को भी मौके पर बुलाया था और गैस गोडाउन खुलवा कर मामले की जांच की।


इधर मनासा में घरेलू गैस रीफिलिंग करने पर दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण
पुलिस ने घरेलू गैस रीफिलिंग करने पर दो आरोपियों के खिलाप कार्रवाई की है। थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया कि घरेलू गैस रीफिलिंग करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश के बाद शहर में कार्रवाई करते हुए गैस को वाहन में भरते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रमेशचंद पिता किशनलाल गुलाटी निवासी उषागंज कॉलोनी मनासा को घरेलू गैस सिलेंडर से बाइक एमपी 14 एमई 0377 में वाहन चालक फरुख (45) पिता सुल्तान निवासी जूनासात मनासा को गैस भरते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई में सउनि दीवानसिंह भलवारा, आर पंकज राठौर का योगदान रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो