इनरव्हील क्लब की मीडिया मैनेजमेंट चेयरमैन डा. माधुरी चौरसिया ने बताया कि स्थानीय रोटरी क्लब सभागार में सेवा के विभिन्न प्रकल्प किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ इनरह्वील की जनक ओलिवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इनरह्वील प्रार्थना का वाचन सचिव तृप्ति दुआ ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सरिता पाटीदार ने कहा कि इनरह्वील सदस्याएं अपने एवं परिजनों के जन्म दिवस पर पार्टी का आयोजन न रखकर उससे होने वाली बचत को पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित करती हैं। इसी कड़ी में एक निर्धन मजदूर महिला सोहनबाई को सरिता पाटीदार के जन्मदिवस के अवसर पर टीवी प्रदान किया गया। संस्था सदस्य नीलिमा मोदी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की निर्धन बालिका को स्कूल की दो यूनिफार्म जूते मोजे एवं पूरे वर्ष की स्कूल फीस प्रदान की गई। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्लब के द्वारा सभी सदस्यों को डस्टबिन वितरित किए। डा. माधुरी चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य का बहुत संबंध होता है स्वच्छ वातावरण बीमारियों को अपने पास फटकने नहीं देता। निर्धन बस्तियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। संस्था की सक्रिय सदस्य कुसुम कदम ने प्लास्टिक की बोतलों से कलात्मक एवं आकर्षक गमला स्टैंड बनाया। इन गमलों को नगर संस्था सुझाव ग्रुप के गार्डन में प्रदर्शन हेतु रखा जाएगा, ताकि लोग वेस्ट से बेस्ट बना सकें। इस अवसर पर आईएसओ संगीता गोयल, मधु धनोतिया, कांता अजमेरा, मंजुला शर्मा, शारदा तौर, अलका चड्डा, नीलिमा भंडारी, मोनिका पोरवाल, अलका सहारिया उपस्थित थीं। संचालन हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया। आभार सचिव तृप्ति दुआ ने माना।