जानें क्यों निकाली बोहरा समाज के युवाओं ने वाहन रैली
२०० किमी सफर पूरा कर बोहरा समाज के युवा पहुंचे गलियाकोट

नीमच. दाऊदी बोहरा समाज के 53वें रूहानी रहबर सैयदना आलिकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) की लम्बी उम्र की दुआ मांगने के लिए नीमच से ५० से अधिक युवाओं का दल बाइक से धार्मिक स्थल गलियाकोट के लिए शनिवार सुबह रवाना हुआ।
दाऊदी बोहरा समाज के युवा अब्दुल हुसैन बुरहानी ने बताया कि डा. सैयदना साहब की लंबी उम्र के लिए शनिवार को नीमच से गलियाकोट (राजस्थान) तक के लिए वाहन रैली निकाली गई। दाऊदी बोहरा समाज के 53वें रूहानी रहबर सैयदना आलिकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउश) की दराजिये उम्र की नीयत से बोहरा समाज के युवा वाहन रैली के रूप में शनिवार दोपहर करीब ३.30 बजे गलियाकोट पहुंचे। रैली में शामिल युवाओं ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत नीमच को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने आदि के संदेश दिए। वाहन रैली में ५0 से बाइक और 5-6 चार पहिया वाहन शामिल थे। बाइक रैली के माध्यम से समाज के युवा गलियाकोट स्थित सैयदी फखरुद्दीन शहीद बाबजी मौला के दरबार में सजदा करने पहुंचे। वहां जियारत कर आली कदर मौला की उम्र दराजी के लिए प्रार्थना की। शनिवार सुबह ८ बजे वाहन रैली बोहरा बाजार कॉर्नर से शुरू हुई, जहां आमिल साहब शेख जोहरभाई अत्तरवाला द्वारा वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली में सभी बाइक सवारों द्वारा हेलमेट लगाकर सुरक्षा संबंधी संदेश दिया गया। २०० किलोमीटर लम्बे सफर के बीच में वाहन रैली आधा घंटे के लिए प्रतापगढ़ में रुकी। वाहन रैली रविवार शाम को नीमच लौटेगी। मार्ग में जहां से भी युवाओं की रैली गुजरी लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली के साथ चल रहे युवा मार्ग में लोगों को स्वच्छता का संदेश भी देते चल रहे थे। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पनने का भी वाहन चालकों को संदेश दिया। बुरहानी ने बताया कि गलियाकोट में बोहरा समाज की काफी बड़ी दरगाह है। वहां जियारत कर दुआ करने से हर दुआ कबूल होती है।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज